Get App

Pre-wedding skincar: दुल्हन बनने से पहले अपनाएं ये 20 ब्यूटी टिप्स, शादी के दिन दिखें परफेक्ट

Pre-wedding skincar: हर दुल्हन चाहती है कि शादी के दिन वो सबसे खूबसूरत और ग्लोइंग दिखे। लेकिन भागदौड़ और स्ट्रेस से अक्सर चेहरा थका हुआ लगने लगता है। अगर आपकी शादी नवंबर में है, तो अब से खुद पर ध्यान देने का समय है। बस 30 दिन में सही आदतें अपनाकर आप पा सकती हैं नेचुरल ब्राइडल ग्लो

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 11:44 AM
Pre-wedding skincar: दुल्हन बनने से पहले अपनाएं ये 20 ब्यूटी टिप्स, शादी के दिन दिखें परफेक्ट
pre-wedding skincar: रोज एक तय समय पर सोना और उठना जरूरी है।

 हर लड़की का सपना होता है कि उसकी शादी का दिन उसकी जिंदगी का सबसे यादगार और खूबसूरत दिन बने। जब सबकी नजरें उसी पर टिकी हों और वो अपने लुक, कॉन्फिडेंस और ग्लो से सबका दिल जीत ले। लेकिन अक्सर शादी की तैयारियों की भागदौड़, नींद की कमी और स्ट्रेस चेहरे की चमक को फीका कर देते हैं। स्किन डल हो जाती है, आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स नजर आने लगते हैं और बालों की चमक भी कम हो जाती है। ऐसे में अगर आपकी शादी नवंबर में है, तो अब से खुद की देखभाल शुरू करने का सही वक्त है।

अगले 30 दिनों तक कुछ अच्छी आदतें अपनाकर और कुछ गलतियों से बचकर आप अपनी स्किन, हेयर और हेल्थ तीनों को शादी के दिन के लिए परफेक्ट बना सकती हैं। याद रखें, असली ग्लो सिर्फ मेकअप से नहीं, बल्कि हेल्दी लाइफस्टाइल और पॉजिटिव सोच से आता है।

पानी

दिनभर में 2.5 से 3 लीटर पानी जरूर पिएं। पानी आपकी स्किन को भीतर से हाइड्रेट करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें