हर लड़की का सपना होता है कि उसकी शादी का दिन उसकी जिंदगी का सबसे यादगार और खूबसूरत दिन बने। जब सबकी नजरें उसी पर टिकी हों और वो अपने लुक, कॉन्फिडेंस और ग्लो से सबका दिल जीत ले। लेकिन अक्सर शादी की तैयारियों की भागदौड़, नींद की कमी और स्ट्रेस चेहरे की चमक को फीका कर देते हैं। स्किन डल हो जाती है, आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स नजर आने लगते हैं और बालों की चमक भी कम हो जाती है। ऐसे में अगर आपकी शादी नवंबर में है, तो अब से खुद की देखभाल शुरू करने का सही वक्त है।
