Get App

Tips and Tricks: बाजार में बिक रहा है जहरीला गुड़! ये 5 तरीके बताएंगे असली और नकली गुड़ का फर्क

Tips and Tricks: सर्दियों में बाजारों में गुड़ की मांग तेजी से बढ़ जाती है। ये न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है बल्कि शरीर को गर्म रखकर सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। हालांकि नकली गुड़ भी बाजार में मिल रहा है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 8:46 AM
Tips and Tricks: बाजार में बिक रहा है जहरीला गुड़! ये 5 तरीके बताएंगे असली और नकली गुड़ का फर्क
Tips and Tricks: असली गुड़ को छूने पर ये हल्का चिपचिपा और थोड़ा खुरदुरा महसूस होता है।

सर्दियों की शुरुआत होते ही देशभर के बाजारों में गुड़ की खुशबू चारों ओर फैलने लगती है। ये सिर्फ स्वाद बढ़ाने का साधन नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। चाय, लड्डू, हलवा और कई पारंपरिक व्यंजनों में गुड़ का इस्तेमाल हर घर में सर्दियों का एक खास हिस्सा बन गया है। पुराने समय से ही इसे ‘प्राकृतिक टॉनिक’ माना जाता रहा है, जो शरीर को अंदर से गर्म रखता है, पाचन को दुरुस्त करता है और खून को शुद्ध करने में मदद करता है। यही कारण है कि ठंड बढ़ने के साथ ही इसकी मांग अचानक बढ़ जाती है।

हालांकि, बढ़ती मांग के साथ-साथ नकली गुड़ का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे गुड़ में चीनी, रंग और रासायनिक तत्व मिलाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। इसलिए असली और नकली गुड़ की पहचान करना अब बेहद जरूरी हो गया है।

नकली गुड़ का बढ़ता कारोबार

बाजार में आजकल असली गुड़ के साथ-साथ मिलावटी गुड़ की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है। ऐसे गुड़ में चीनी, कृत्रिम रंग और रासायनिक तत्व मिलाए जाते हैं ताकि वो देखने में ज्यादा चमकदार और आकर्षक लगे। लेकिन इस तरह के नकली गुड़ का सेवन शरीर के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है। ये पाचन को बिगाड़ने के साथ-साथ लीवर और किडनी पर भी असर डालता है। इसलिए असली और नकली गुड़ की पहचान करना अब बेहद जरूरी हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें