सर्दियों की शुरुआत होते ही देशभर के बाजारों में गुड़ की खुशबू चारों ओर फैलने लगती है। ये सिर्फ स्वाद बढ़ाने का साधन नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। चाय, लड्डू, हलवा और कई पारंपरिक व्यंजनों में गुड़ का इस्तेमाल हर घर में सर्दियों का एक खास हिस्सा बन गया है। पुराने समय से ही इसे ‘प्राकृतिक टॉनिक’ माना जाता रहा है, जो शरीर को अंदर से गर्म रखता है, पाचन को दुरुस्त करता है और खून को शुद्ध करने में मदद करता है। यही कारण है कि ठंड बढ़ने के साथ ही इसकी मांग अचानक बढ़ जाती है।
