Winter Hair Care Tips: रूखे-बेजान बालों को बनाएं फिर से रेशमी, ठंड में भी चमक रहेगी बरकरार!

Winter Hair Care Tips: सर्दियों की ठंडी हवाएं जहां त्वचा की नमी छीन लेती हैं, वहीं बालों को भी बेजान बना देती हैं। इस मौसम में बाल टूटने, डैंड्रफ और रूखापन आम हो जाता है। ऐसे में जरुरी है कि मौसम के मुताबिक हेयर केयर रूटीन अपनाया जाए ताकि बाल फिर से चमकदार और मजबूत बने रहें

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
Winter Hair Care Tips: सप्ताह में एक बार घर पर बना हेयर मास्क लगाना फायदेमंद रहता है।

सर्दियों का मौसम जैसे-जैसे बढ़ता है, वैसे-वैसे ठंडी हवाएं बालों की नमी छीन लेती हैं। नतीजा – बाल रूखे, बेजान और टूटने लगते हैं। कई लोगों के सिर की स्किन भी सूखने लगती है, जिससे डैंड्रफ और खुजली जैसी परेशानियां बढ़ जाती हैं। इस मौसम में बालों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि ठंड न सिर्फ बालों को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि उनकी जड़ें भी कमजोर कर देती है। अगर सही हेयर केयर रूटीन अपनाया जाए, तो बालों की चमक, मुलायमपन और मजबूती आसानी से बरकरार रखी जा सकती है।

घरेलू उपायों से बालों को बिना किसी केमिकल के स्वस्थ बनाया जा सकता है। सर्दियों में बालों में तेल की मालिश, सही तरीके से धोना और उन्हें धूल या ठंडी हवा से बचाना बेहद जरूरी है। तो आइए जानते हैं, ठंड के मौसम में बालों की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के आसान और असरदार घरेलू उपाय।

तेल लगाना


ठंडी हवा बालों की नमी खींच लेती है, जिससे बाल रूखे और दोमुंहे हो जाते हैं। इससे बचने के लिए हफ्ते में दो बार बालों में तेल जरूर लगाएं। नारियल, बादाम या सरसों का तेल हल्का गर्म करके सिर की मसाज करें। इससे खून का संचार बढ़ता है और बाल जड़ों से मजबूत होते हैं।

बाहर निकलते वक्त बालों को ढकना न भूलें

सर्द हवाएं बालों को कमजोर बना देती हैं। बाहर जाते समय अगर बाल खुले छोड़ दिए जाएं, तो उनमें धूल और ठंडक का असर जल्दी होता है। इसलिए स्कार्फ, टोपी या स्टोल से बालों को ढकना जरूरी है। इससे बालों की नमी बरकरार रहती है और टूटने की समस्या कम होती है।

बार-बार शैंपू करने से बचें

सर्दियों में बालों को रोज या बार-बार धोना नुकसानदायक होता है। ज्यादा शैंपू करने से स्कैल्प की नेचुरल ऑयल खत्म हो जाती है। बेहतर होगा कि हफ्ते में दो या तीन बार ही बाल धोएं। बाल धोने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं ताकि बाल नरम और मुलायम बने रहें।

गर्म नहीं, गुनगुने पानी से धोएं बाल

ठंड के मौसम में गर्म पानी से नहाना सुकून देता है, लेकिन बालों के लिए ये बिल्कुल सही नहीं। गर्म पानी बालों की जड़ों को कमजोर करता है और रूखापन बढ़ाता है। कोशिश करें कि बाल हमेशा गुनगुने पानी से ही धोएं, इससे स्कैल्प की नमी बरकरार रहती है।

बाल धोने के बाद सही तरीके से सुखाएं

बाल धोने के तुरंत बाद तौलिये से जोर-जोर से रगड़ना या गीले बालों में कंघी करना नुकसानदायक होता है। पहले बालों को हल्के हाथों से सुखाएं और फिर चौड़े दांत वाली कंघी से धीरे-धीरे सुलझाएं। अगर ड्रायर का इस्तेमाल करना ही हो तो ठंडी हवा वाले मोड पर करें।

हेयर स्टाइलिंग टूल्स का कम इस्तेमाल करें

सर्दियों में हेयर स्ट्रेटनर, कर्लर या ड्रायर जैसे टूल्स बालों की नमी सोख लेते हैं। इससे बाल ज्यादा टूटने लगते हैं। इनका इस्तेमाल कम करें और कोशिश करें कि बाल नेचुरल स्टाइल में ही रहें।

घरेलू मास्क से बालों में लाएं जान

सप्ताह में एक बार घर पर बना हेयर मास्क लगाना फायदेमंद रहता है। दही, शहद और एलोवेरा जेल का पैक बालों को गहराई से पोषण देता है। इससे बालों की चमक लौट आती है और रूखापन खत्म होता है।

Pre-wedding skincar: दुल्हन बनने से पहले अपनाएं ये 20 ब्यूटी टिप्स, शादी के दिन दिखें परफेक्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।