Get App

Indian Hotels Q2 Results: इंडियन होटल्स का मुनाफा सितंबर तिमाही में 49% गिरकर 285 करोड़ रहा

सितंबर तिमाही में ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 11.8 फीसदी बढ़कर 2,040.8 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1,826 करोड़ रुपये था। आईएचसीएल का कुल खर्च भी बढ़कर 1,671.54 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 7:52 PM
Indian Hotels Q2 Results: इंडियन होटल्स का मुनाफा सितंबर तिमाही में 49% गिरकर 285 करोड़ रहा
आईएचसीएल के पास ताज जैसा प्रतिष्ठित होटल ब्रांड है।

इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर 48.6 फीसदी घटकर 285 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 555 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। आईएचसीएल टाटा समूह की कंपनी है। कंपनी ने 4 नवंबर को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया।

ऑपरेशंस से रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ा

सितंबर तिमाही में ऑपरेशंस से IHCL का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 11.8 फीसदी बढ़कर 2,040.8 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1,826 करोड़ रुपये था। आईएचसीएल का कुल खर्च भी बढ़कर 1,671.54 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,502.01 करोड़ था। इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन (EBITDA) से पहले कंपनी की अर्निंग्स साल दर साल आधार पर 14.2 फीसदी बढ़कर 572 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिड्टा मार्जिन 28 फीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान अवदि में 27.4 फीसदी था।

कंपनी के पास ताज जैसा प्रतिष्ठित ब्रांड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें