जैसे ही सर्दियों का मौसम नजदीक आता है, लोग अपने घर और रोजमर्रा की जिंदगी को ठंड से बचाने की तैयारी शुरू कर देते हैं। ऊनी कपड़े खरीदना, मोटे कंबल ओढ़ना, हीटर या गर्म पानी की व्यवस्था करना आम आदतें बन जाती हैं। लेकिन सिर्फ इन चीजों से ही ठंड से सुरक्षा पूरी नहीं होती। घर के अंदर कुछ खास इनडोर पौधे लगाने से न केवल वातावरण गर्म और आरामदायक बनता है, बल्कि हवा की गुणवत्ता भी बेहतर होती है और नमी का स्तर नियंत्रित रहता है। ये पौधे कमरे की सजावट को भी खूबसूरत बनाते हैं और मानसिक ताजगी का अहसास कराते हैं।
