Get App

Stock in Focus: सरकारी कंपनी को मिला ₹372 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी को बेंगलुरु के NIMHANS कैंपस में ₹372 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने Shipping Corporation of India के साथ लॉजिस्टिक्स और मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस के लिए समझौता भी किया है। इसे

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 11:30 PM
Stock in Focus: सरकारी कंपनी को मिला ₹372 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट, शेयरों पर रहेगी नजर
RITES Ltd के शेयर सोमवार को BSE पर 0.96% बढ़कर ₹247.85 पर बंद हुए।

Stock in Focus: सरकारी इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी कंपनी RITES Ltd ने सोमवार (3 नवंबर) को बताया कि उसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस (NIMHANS) से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट बेंगलुरु स्थित NIMHANS कैंपस में नए आउटपेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) बिल्डिंग के निर्माण से जुड़ा है।

प्रोजेक्ट की वैल्यू और डेडलाइन

RITES की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट टर्नकी बेसिस पर पूरा किया जाएगा, जिसकी कुल वैल्यू ₹372.68 करोड़ है। इसमें PMC फीस शामिल है, लेकिन GST नहीं। प्रोजेक्ट को 36 महीनों यानी तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

RITES ने बताया कि यह ऑर्डर एक घरेलू संस्था से मिला है और इसमें कंपनी के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप का कोई हित नहीं है। साथ ही, यह कॉन्ट्रैक्ट रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन की श्रेणी में नहीं आता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें