Get App

बिहार में करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा! 6 साल पहले हुआ था निर्माण...इन इलाकों का संपर्क टूटा

Bihar Bridge Collapse: बिहार के अररिया जिले में परमैन नदी पर बना पुल एक पिलर धंस गया है, जिसके बाद पटेगना और फोर्ब्सगंज ब्लॉक के बीच का संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है। यह पुल साल 2019 में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। बताया जा रहा है कि पुल का एक खंभा नदी में धंस गया, जिससे यह हादसा हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 10:53 PM
बिहार में करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा! 6 साल पहले हुआ था निर्माण...इन इलाकों का संपर्क टूटा
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अररिया से बड़ी खबर सामने आई है।

Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अररिया से बड़ी खबर सामने आई है। बिहार के अररिया जिले में परमैन नदी पर बना पुल एक पिलर धंस गया है, जिसके बाद पटेगना और फोर्ब्सगंज ब्लॉक के बीच का संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है। यह पुल साल 2019 में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। बताया जा रहा है कि पुल का एक खंभा नदी में धंस गया, जिससे यह हादसा हुआ। इस पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग, अररिया की ओर से किया गया था।

पुल टूटने से मची अफरा-तफरी 

यह घटना फोर्ब्सगंज के कौआचार इलाके में हुई और इसके चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोर्ब्सगंज ब्लॉक के केलवाशी गांव के पास पुल का हिस्सा नदी में बैठ गया है, जिसकी वजह से फोर्ब्सगंज और पटेगना के बीच आवागमन पूरी तरह रुक गया है। स्थानीय लोगों को अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन स्थिति की जांच कर रहा है।

बिहार चुनाव के बीच गर्माया ये मुद्दा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें