Bihar Chunav 2025 Highlights: चार अक्टूबर को पीएम मोदी महिलाओं से करेंगे बातचीत, मंगलवार शाम को पहले चरण के लिए थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर - bihar election 2025 live updates 3 november nda mahagathbandhan congress bjp rjd jdu rahul gandhi mokama anant singh | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

NOVEMBER 03, 2025/ 11:33 PM

Bihar Chunav 2025 Highlights: चार अक्टूबर को पीएम मोदी महिलाओं से करेंगे बातचीत, मंगलवार शाम को पहले चरण के लिए थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर

Bihar Election Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी 'महागठबंधन' पर तीखा प्रहार करते हुए सोमवार (3 नवंबर) को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस आपस में ही लड़ रहे हैं। जबकि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के पापों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम ने यह भी कहा कि विपक्षी नेता विदेशी त्योहार मनाने में रुचि रखते हैं। लेकिन वे छठ पूजा को 'ड्रामा' बताते हैं

Story continues below Advertisement

Bihar Election 2025 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (4 नवंबर) को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार अभियान के आखिरी चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। यह बातचीत भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' पहल के तहत होगी।

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव में BJP-एनडीए की जीत सुन

बिहार में एनडीए के प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संभाली हुई है
NOVEMBER 03, 202511:05 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: पीएम मोदी 3 नवंबर को बिहार में NDA की महिला कार्यकर्ताओं से करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार अभियान के आखिरी चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। यह बातचीत भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' पहल के तहत होगी। पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "बिहार में महिला शक्ति विधानसभा चुनाव में BJP-NDA की जीत सुनिश्चित करने के लिए असाधारण ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।" उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में महिलाओं की भागीदारी बिहार में लोकतंत्र को और मजबूत कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं चार नवंबर को शाम साढ़े तीन बजे 'मेरा बूथ सबसे मजबूत- महिला संवाद' पहल के तहत अपनी माताओं और बहनों के साथ बातचीत करूंगा।" विधानसभा चुनाव से पहले, बिहार सरकार ने उद्यमिता और स्वरोज़गार को बढ़ावा देने की योजना के तहत 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए। बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण छह नवंबर को होगा। इसके लिए मंगलवार को प्रचार का आखिरी दिन है।

NOVEMBER 03, 202510:26 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'अनंत सिंह कानून का पालन कर रहे'; ललन सिंह ने मोकामा हिंसा को बताया साजिश

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मोकामा में हुई चुनावी हिंसा को 'साजिश' करार देते हुए सोमवार (3 नवंबर) को कहा कि इस मामले में गिरफ्तार जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह ने कानून का पूरा पालन किया है। सिंह ने कहा कि अनंत सिंह पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव की पिछले सप्ताह हुई हत्या के सिलसिले में शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को JDU उम्मीदवार एवं मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को उनके दो सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम के साथ गिरफ्तार किया गया था। यादव की हत्या उस समय हुई थी जब वह जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। ललन सिंह सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मोकामा पहुंचे और अनंत सिंह के समर्थन में प्रचार किया।

NOVEMBER 03, 202510:07 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'बिहार की नई सरकार घुसपैठियों को बाहर निकालकर उनकी संपत्ति गरीबों में बांट देगी'; सीएम योगी का बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दावा किया कि बिहार में यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार सत्ता में लौटी तो वह घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकाल देगी और उनकी संपत्ति गरीबों में बांट देगी। दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सारण जिलों में एक के बाद एक चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को 'इंडिया' गठबंधन के तीन बंदर करार दिया

NOVEMBER 03, 20259:54 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'हम लालू राज को आने नहीं देंगे'; RJD प्रमुख पर बीजेपी का पलटवार

केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ये दोनों डबल इंजन के हैं। बिहार के विकास, पीएम मोदी और नीतीश कुमार को जनता भूला नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि हम लालू राज को आने नहीं देंगे। हमने अपने संकल्प पत्र में और विकसित बिहार का प्लान किया है। इससे पहले RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दावा करते हुए कहा कि इस बार उनके बेटे तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। 14 नवंबर को बिहार में सरकार बदल जाएगी।

NOVEMBER 03, 20258:54 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे'; बिहार चुनाव प्रचार में उतरे लालू का दावा

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को दानापुर और दीघा विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो कर 'महागठबंधन' के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट देने की अपील की। इस दौरान बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। 14 नवंबर को बिहार में सरकार बदल जाएगी। उन्होंने कहा, "चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है। महागठबंधन जीतेगा। बहुत भीड़ उमड़ रही है। जनता का प्यार तेजस्वी को मिलेगा।"

NOVEMBER 03, 20258:26 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: बिहार सीमा से लगे देवरिया जिले में शराब की दुकानें दो दिन के लिए बंद

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बिहार की सीमा से लगते तीन किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित शराब की दुकानें इस हफ्ते दो दिन बंद रहेंगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बिहार के सीवान एवं गोपालगंज जिलों में आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

आदेश के अनुसार, लोक शांति बनाए रखने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देवरिया जिले में बिहार की सीमा से लगते तीन किलोमीटर की परिधि में स्थित शराब की सभी दुकानें चार नवंबर की शाम छह बजे से छह नवम्बर की शाम छह बजे तक बंद रहेगी। बिहार में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं तथा मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि 14 नवंबर को भी मतगणना स्थल से तीन किमी के क्षेत्र में स्थित शराब की सभी दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि उक्त अवधि में शराब की कोई भी दुकान खुली पाई जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

NOVEMBER 03, 20257:38 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'जब RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखा, तो आप वहां मौजूद थे?'; खड़गे का पीएम मोदी पर पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान को गलत बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि आरजेडी ने कांग्रेस से बंदूक की नोक पर बिहार के मुख्यमंत्री का पद छीन लिया है। खड़गे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा. "क्या जब RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखा, तो पीएम नरेंद्र मोदी वहां मौजूद थे? प्रधानमंत्री कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि न कांग्रेस को कोई डरा सकता है और न ही कांग्रेस किसी से डरने वाली है। खड़गे ने कहा कि हमारा महागठबंधन सम्मान और दोस्ती के साथ आगे बढ़ रहा है। पीएम ने सोमवार को बिहार में एक रैली के दौरान कहा, "RJD की 'कट्टा' (बंदूक) धमकी के बाद कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा स्वीकार किया।"

NOVEMBER 03, 20257:28 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: बिहार में कोई 'डबल इंजन सरकार' नहीं: प्रियंका गांधी का NDA सरकार पर हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए सोमवार (3 नवंबर) को कहा कि उन्हें अलग से एक 'अपमान मंत्रालय' बनाना चाहिए ताकि वह विपक्ष पर बार-बार अपमान का आरोप लगाने में जो समय बर्बाद करते हैं, वह न करें। उन्होंने बिहार के सहरसा और लखीसराय में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए महिलाओं से कहा कि वे राज्य सरकार से 10 हजार रुपये ले लें। लेकिन वोट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को वोट कतई न दें क्योंकि इस सरकार की नीयत साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह 10 हजार रुपये 'राजनीतिक घूस' है। प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि बिहार में कोई 'डबल इंजन सरकार' नहीं है, बल्कि 'सिंगल इंजन सरकार' है जिसे प्रधानमंत्री मोदी चला रहे हैं।

NOVEMBER 03, 20256:55 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'तेजस्वी के खिलाफ 2 हेलीकॉप्टर उतारेंगे राघोपुर में, करेंगे चुनाव प्रचार'; तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने छोटे भाई और 'महागठबंधन' के CM फेस तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप ने घोषणा की है कि वे तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में दो जगहों पर हेलीकॉप्टर उतारकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे।

उन्होंने महुआ के विधायक मुकेश रोशन पर हमला करते हुए कहा, "वहां के विधायक महुआ के लोगों पर लाठी चार्ज करवाया, जिसका वीडियो अब सामने आ रहा है। ये लोग जनता की बात करते है। न्याय की बात करते है। लेकिन वहां के गरीब जनता को ही पिटवा रहें है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "राघोपुर में मेरा प्रोग्राम है, वहां जाएंगे और एक जगह नहीं दो जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे।"

NOVEMBER 03, 20256:29 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: बिहार चुनाव में महिला सशक्तिकरण का संदेश!पत्नियों ने संभाली पतियों की सियासी कमान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार एक नया रंग देखने को मिल रहा है। राज्य की कई चर्चित विधानसभा सीटों पर अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों की पत्नियां खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही हैं। पति की जीत सुनिश्चित करने के लिए महिलाएं वोटर्स के घर-घर जाकर अपने उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। इस दौरान महिलाएं महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दे रही हैं।

करीब 30 सालों से बाहुबली अनंत सिंह का दबदबा मोकामा सीट पर है। फिलहाल, अनंत सिंह को दुलारचंद हत्याकांड मामले में शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद बिहार की सियासत में अनंत सिंह की ही चर्चा हो रही है। अनंत सिंह की पत्नी अब नीलम देवी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।

इस सीट पर आरजेडी की ओर से बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी चुनाव लड़ रही हैं। पटना की एक अदालत ने मोकामा सीट से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार अनंत सिंह और उनके दो सहयोगियों को जन सुराज पार्टी समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के सिलसिले में रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मोकामा विधानसभा सीट से JDU के प्रत्याशी अनंत सिंह को उनके सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम के साथ अदालत में पेश किया गया। ये तीनों इससे पहले यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए थे। सिंह के वकील नवीन कुमार ने बताया, "अदालत ने अनंत सिंह और दोनों अन्य आरोपियों को दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।" इसके बाद पुलिस उन्हें पटना स्थित बेऊर जेल ले गई।

पूर्व विधायक अनंत सिंह पर तब से निगरानी रखी जा रही थी जब जन सुराज समर्थक दुलार चंद यादव की मौत के बाद उन पर संलिप्तता के आरोप लगे थे। यादव की हाल में अनंत सिंह के समर्थकों से झड़प हुई थी। इसके बाद पुलिस ने शनिवार की देर रात सिंह को उनके मोकामा के बरह स्थित आवास से हिरासत में लिया था।

इसके अलावा पटना के विक्रम विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार सिद्धार्थ गौतम की पत्नी प्रियंका कुमारी पति के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं। पूर्वी चंपारण का मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से RJD प्रत्याशी देवा गुप्ता मैदान में हैं। लेकिन इस बार प्रचार की बागडोर खुद उनकी पत्नी और मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता ने संभाली है।

NOVEMBER 03, 20256:18 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'अपने पिता का नाम बोलने में शर्म क्यों आ रही है?'; बिहार के कटिहार में तेजस्वी पर बरसे पीएम मोदी

बिहार के कटिहार में सोमवार एक चुनावी रैली को संबोधित करते हए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि RJD-कांग्रेस के पोस्टरों को देखिए। जो बिहार में सालों साल मुख्यमंत्री रहे। जो बिहार में जंगल राज लाए उनकी तस्वीरें पोस्टरों से गायब हैं या कोने में छोटी से तस्वीर लगी है। उन्होंने कहा कि दूरबीन से भी दिखती नहीं है। अपने पिता का नाम बोलने में शर्म क्यों आ रही है? वो कौन सा पाप है जिसे राजद वालों को बिहार के नौजवानों से छुपाना पड़ रहा है।

NOVEMBER 03, 20255:14 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'अब हर व्यक्ति अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़े'; मोकामा में बाहुबली के समर्थन में उतरे JDU के ललन सिंह

JDU के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सोमवार (3 नवंबर) को मोकामा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान ललन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हर व्यक्ति अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि जब अनंत बाबू बाहर थे, तब हमारी जिम्मेदारी कम थी। लेकिन अब जब वे जेल में हैं, तो हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। आज से मैंने मोकामा की कमान अपने हाथ में ले ली है।

बिहार में पटना की एक अदालत ने अनंत सिंह और उनके दो सहयोगियों को जन सुराज पार्टी समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के सिलसिले में रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मोकामा विधानसभा सीट से JDU के प्रत्याशी अनंत सिंह को उनके सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम के साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया। ये तीनों इससे पहले यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए थे।

NOVEMBER 03, 20254:51 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: विपक्ष पर बार-बार अपमान का आरोप लगाते हैं प्रधानमंत्री, वह एक 'अपमान मंत्रालय' बनाएं : कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अलग से एक 'अपमान मंत्रालय' बनाना चाहिए। ताकि वह विपक्ष पर बार-बार अपमान का आरोप लगाने में जो समय बर्बाद करते हैं, वह न करें। उन्होंने बिहार के सहरसा और लखीसराय में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए महिलाओं से अपील किया कि वे राज्य सरकार से 10 हजार रुपये ले लें। लेकिन वोट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को वोट कतई न दें क्योंकि इस सरकार की नीयत साफ नहीं है और यह 10 हजार रुपये राजनीतिक घूस है।

NOVEMBER 03, 20254:23 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'हमें बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए वोट देना है'; अमित शाह की मतदाताओं से अपील

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिहार के खुटौना के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा, "हमें बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए वोट देना है। क्योंकि लालू-राबड़ी ने बिहार में अपहरण, डकैती, फिरौती, लूट और हत्या के उद्योग लगाने का काम किया। जबकि नीतीश जी और मोदी जी की जोड़ी ने बिहार में विकास करने का काम किया।"

NOVEMBER 03, 20254:15 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है'; नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह का बड़ा बयान

जनता दल यूनाइटेड के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री और बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि जब कोई वैकेंसी नहीं है, तो यह सवाल ही नहीं उठता कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। सिंह ने कहा कि जब तेजस्वी यादव को होश आया, तो उनके पिता और माता दोनों भ्रष्ट थे। उनके कार्यकाल में अपार भ्रष्टाचार हुआ वो क्या बिहार बनाएंगे।

NOVEMBER 03, 20253:59 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'कांग्रेस ने छठ महापर्व को इसलिए ड्रामा बताया ताकी लोग RJD को पराजित करें'; बिहार चुनाव में पीएम मोदी का बड़ा दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार चुनाव में महागठबंधन में दरार होने का दावा किया। कटिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार ने छठ महापर्व को इसलिए भी ड्रामा बताया ताकी बिहार के लोग RJD पर गुस्सा निकालें। साथ ही RJD को पराजित करें। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के बयान आपने सुनें होंगे। अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस के नेताओं से बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक बातें बुलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि इस बार भी आरजेडी हार गई तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी और कांग्रेस RJD के वोट बैंक पर कब्जा कर लेगी।

NOVEMBER 03, 20253:21 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को क्यों दी 'अपमान मंत्रालय' बनाने की सलाह?

बिहार के सोनबरसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'अपमान मंत्रालय' बनाने की सलाह दी। कांग्रेस सांसद ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री को एक सुझाव देना चाहती हूं क्योंकि पीएम का समय बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री का समय रोजगार उपलब्ध कराने, विकास को बढ़ावा देने और बड़े उद्योग स्थापित करने में लगना चाहिए। मेरा सुझाव है कि वे एक नया मंत्रालय बनाएं और उसे 'अपमान मंत्रालय' कहें, ताकि उनका समय व्यर्थ ना हो।"

प्रियंका ने आगे कहा, "जब आप अपनी नौकरी, अपने रोज़गार के लिए विरोध करते हैं, और उन्हें लगता है कि किसी के सवाल उठाने से देश का अपमान हो रहा है, तो 'अपमान मंत्रालय' आपको तलब कर सकता है। मेरा यह भी सुझाव है कि यह मंत्रालय मेरे परिवार पर की गई सारी गलत टिप्पणियों का रिकॉर्ड रखे। इससे एक पूरी लाइब्रेरी भर जाएगी।"

NOVEMBER 03, 20252:54 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'विनाश' की पहचान RJD-कांग्रेस, 'विकास' की पहचान NDA; महागठबंधन पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) विकास की पहचान है। जबकि आरजेडी-कांग्रेस विनाश की प्रतीक हैं। बिहार के सहरसा जिले के सोनवर्षा की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि नए और प्रथम बार वोट डालने वाले मतदाता बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करें। पहली बार वोट देने वाले नौजवानों के वोट से राजग की सरकार बनेगी और जंगलराज की हार होगी।

NOVEMBER 03, 20252:36 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: "RJD के 'जंगलराज' में पुलिस भी सुरक्षित नहीं थी"; पीएम मोदी ने सहरसा में डीएसपी सत्यपाल सिंह हत्याकांड का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सहरसा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 'जंगलराज' में पुलिस भी सुरक्षित नहीं थी। अराजकता के खिलाफ काम करने पर सहरसा में डीएसपी सत्यपाल सिंह की हत्या कर दी गई थी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब बिहार के कई जिले नक्सल प्रभावति थे। शाम 3 बजे तक मतदान समाप्त हो जाता था। इस बार पहली बार पूरा बिहार 5 बजे तक मतदान करेगा, क्योंकि बिहार नक्सलवाद से मुक्त हो गया है।

NOVEMBER 03, 20252:14 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'NDA की पहचान विकास से है और RJD-कांग्रेस की पहचान विनाश से'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सहरसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, "RJD हो या कांग्रेस, इनका विकास से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है। NDA की पहचान विकास से है और आरजेडी-कांग्रेस की पहचान विनाश से है। कोसी महासेतु रेल पुल का शिलान्यास साल 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था लेकिन इसके बाद 2004 में राजद के समर्थन वाली, दिल्ली में मनमोहन सिंह की कांग्रेस की सरकार बन गई और उसके बाद यहां 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी। बिहार के लोगों ने हर गली-मोहल्ले से राजद को नकार दिया। इसके कारण राजद वालों का पारा, उनका अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया। वो बिहार के लोगों से इतने नाराज हुए कि वे बिहार को बर्बाद करने पर तुल गए। दिल्ली में उनकी सरकार थी, दिल्ली में सरकार उनके समर्थन पर चल रही थी इसलिए इन्होंने दिल्ली सरकार में बैठकर मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बगल में बैठकर बिहार से और नीतीश कुमार की सरकार से बदला लेना शुरू कर दिया और उन्होंने जितने भी बिहार के लोगों की भलाई की योजनाएं थीं, उन पर ताला लगा दिया। कांग्रेस राजद ने कोसी महासेतु को लटका दिया।"

NOVEMBER 03, 20252:04 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है'; पीएम मोदी ने महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार की पहचान ज्ञान से भी है और नारी सम्मान से भी है। बिहार हमेशा से ही नारी शक्ति का सशक्त स्थान रहा है। माता सीता हो, देवी भारती हो, विदुषी गार्गी हो, ऐसी अनगिनत महिलाएं, माताएं हमारी प्रेरणाएं हैं। नारी सशक्तिकरण की इसे प्रेरत भूमि से मैं आज पूरे देश को महिला क्रिकेट विश्व कप की विजय पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कल मुंबई में भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। भारत ने पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप जीता है। पूरे 25 साल बाद दुनिया को नया विश्व विजेता मिला है और ये गौरव भारत की बेटियों ने पूरे देश को दिया है।"

NOVEMBER 03, 20252:01 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'आप अपना जो पहला वोट डालेंगे, वो सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (3 नवंबर) को बिहार के सहरसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं। 6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा मतदान करेगा। मैंने जब जीवन में पहली बार मतदान किया था तो मेरे मन में एक इच्छा थी कि मेरा मत विफल नहीं होना चाहिए। मेरे वोट से सरकार बने, यह मैंने तब सोचा था जब मैंने पहली बार मतदान किया था। मैं आपको भी कहता हूं कि आप अपना जो पहला वोट डालेंगे, वो सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए और NDA की सरकार बनने वाली है। आपका वोट NDA की सरकार को मजबूती देने वाला है। इसलिए सभी नौजवान बेटे-बेटी जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, उन्हें मेरा विशेष आग्रह है कि इस बार आपका वोट NDA की सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए। जो जंगलराज वाले हैं, उनको ऐसा पराजय देना है कि वो बिहार का कभी बुरा सोच भी ना सके।"

NOVEMBER 03, 20251:50 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live Updates: पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (3 नवंबर) को बिहार के सहरसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महिला क्रिकेट टीम को विश्वकप जीतने पर बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार मतदान करने वाले लोग बिहार में अगली सरकार NDA की बनाने के लिए वोट अवश्य करें।

NOVEMBER 03, 20251:41 PM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: तेज प्रताप का तेजस्वी पर हमला, बोले- 'महुआ में लाठीचार्ज कराया और अब वोट मांगने आ रहे'

जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब तेजस्वी कल महुआ गए थे, तो वहां के विधायक ने महुआ के लोगों पर लाठीचार्ज कराया। तेज प्रताप ने सवाल उठाया, 'सामाजिक न्याय की बात करते हैं और गरीब जनता को पिटवा रहे हैं...' इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि वह राघोपुर में दो जगहों पर हेलीकॉप्टर उतारकर कार्यक्रम करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मछली पकड़ने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 'जिंदगी भर मछली ही पकड़ते रह जाएंगे और देश अंधकार में चला जाएगा।' तेज प्रताप ने टिप्पणी की कि राहुल गांधी को रोजगार की बात करनी चाहिए, लेकिन 'जलेबी छानने से, मछली पकड़ने से वही जानेंगे उन्हें रसोइया होना चाहिए था, नेतागिरी में क्यों आ गए।'

NOVEMBER 03, 20251:32 PM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: 'राजद काल में हुए 60 से अधिक जातीय नरसंहार, चलता था अपहरण उद्योग': यूपी सीएम योगी

Bihar Chunav Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद (RJD) के शासनकाल 1990-2005 पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की पहचान संकट में थी, क्योंकि 'जाति के आधार पर समाज को बांटने का गन्दा खेल हुआ' और राजद के शासनकाल में 60 से अधिक जातीय संघर्ष और नरसंहार हुए।' योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि उस दौर में 'अपहरण उद्योग' चलता था, और 1992 से 2005 तक 30,000 से ज्यादा अपहरण हुए। उन्होंने गोलू हत्याकांड का जिक्र किया और कहा कि उस दौर को देखकर उनका खून खौलता था, क्योंकि शाम 6 बजे के बाद बिहार में कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था।

NOVEMBER 03, 20251:22 PM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: बेटे की रैली में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के पिता की कटी जेब

बिहार चुनाव प्रचार के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की चुनावी सभा में एक अजीबोगरीब घटना हुई, जहां उनके पिता मंगरू यादव की जेब काट ली गई। रिपोर्ट के अनुसार, रैली में मौजूद कुछ समर्थकों ने फोटो खिंचवाने के बहाने मंगरू यादव की जेब से पैसे चुरा लिए। रैली खत्म होने के बाद जब खेसारी के पिता को इस घटना का एहसास हुआ, तो उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि यह काम किसी अपने इलाके के ही व्यक्ति ने किया होगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मंगरू यादव गाड़ी में बैठे हुए अपनी स्थानीय भाषा में कहते दिख रहे हैं, 'अरे का कहबअ… फोटो खींचत सारे सन, अउर रुपया भी खींचत बारे सन। कोई जेवारी आदमी होई…'।

NOVEMBER 03, 20251:11 PM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: 'बीजेपी ने नीतीश कुमार को किनारे लगा दिया', कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का NDA पर हमला

Bihar Chunav Live: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बिहार चुनाव के बीच NDA पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरी तरह से किनारे लगा दिया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 'कल प्रधानमंत्री पटना में रोड शो कर रहे थे लेकिन नीतीश कुमार उनके साथ नहीं थे।' प्रतापगढ़ी ने सवाल उठाया कि क्या भाजपा ने नीतीश कुमार की जगह ललन सिंह को बदल दिया है। उन्होंने कहा, 'महागठंबधन ने तो खुलकर अपने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है लेकिन NDA ने अब तक नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित क्यों नहीं किया?'

NOVEMBER 03, 202512:59 PM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: 'बंटेंगे नहीं, कटेंगे भी नहीं': सीएम योगी का बड़ा चुनावी नारा

Bihar Chunav Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी रैली में NDA के लिए एकता और सुरक्षा का कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, 'बंटेंगे नहीं, कटेंगे भी नहीं, ना बंटेंगे और ना कटेंगे, एकजुट रहेंगे तो सेफ भी रहेंगे, हम तो एनडीए को विजयी बनाकर के बिहार को समृद्ध बनाएंगे।' इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कश्मीर को विवादित किसने किया, 'ये कांग्रेस ने किया।' उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'आज कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराने का काम मोदी जी और अमित शाह जी ने किया है।'

NOVEMBER 03, 202512:47 PM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: मुकेश सहनी का NDA पर हमला, बोले- 'राहुल गांधी के मछली पकड़ने से NDA के पेट में क्यों हो रहा दर्द'

Bihar Chunav Live: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और महागठबंधन की तरफ से बिहार के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने राहुल गांधी के मछली पकड़ने वाले वीडियो पर भाजपा द्वारा किए जा रहे तंज पर कड़ा पलटवार किया है। सहनी ने कहा कि राहुल गांधी मछुआरा समाज का कष्ट देखने के लिए वहां गए थे, और उनके इस कदम से 'NDA को पेट में दर्द हो रहा है।' उन्होंने इसे 'निषाद समाज का अपमान' बताते हुए कहा कि राहुल गांधी निषाद समाज के संघर्ष को देखना चाह रहे हैं, और 'उसपर कोई कटाक्ष कर रहा है तो ये निषाद समाज का अपमान है।'

NOVEMBER 03, 202512:35 PM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: 'तेजस्वी का अभी दूध का दांत नहीं टूटा है': तेज प्रताप यादव

Bihar Chunav Live: बिहार में विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच की पारिवारिक दरार खुलकर सामने आ गई है। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को 'दूधमुंहा बच्चा' कहते हुए तंज कसा कि 'तेजस्वी जी का अभी दूध का दांत नहीं टूटा है।' यह तीखी प्रतिक्रिया तब आई जब तेजस्वी यादव, तेज प्रताप के खिलाफ उनकी कर्मभूमि महुआ में प्रचार करने पहुंचे। छोटे भाई के इस कदम से नाराज तेज प्रताप ने एक बड़ी घोषणा करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी के 20 विधायक चुनाव जीतने जा रहे हैं और सरकार की चाबी उनके पास होगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि महुआ की जनता चाहेगी तो वे बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।

NOVEMBER 03, 202512:22 PM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: 'इंडी गठबंधन के तीन बंदर- पप्पू, टप्पू और अप्पू': यूपी सीएम योगी

Bihar Chunav Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के दरभंगा में अपनी जनसभा के दौरान महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने महागठबंधन के प्रमुख नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि 'इंडी गठबंधन के तीन बंदर - पप्पू, टप्पू और अप्पू हैं।' पप्पू- अच्छा और सच्चा बोल नहीं सकता, टप्पू- अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू- अच्छा सुन नहीं सकता।

NOVEMBER 03, 202512:13 PM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: सम्राट चौधरी का लालू परिवार पर हमला, बोलें 'टिन का चश्मा हटाएं, बिहार में राजतंत्र नहीं चलता'

Bihar Chunav Live: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'लालू के परिवार को टिन का चश्मा हटाना चाहिए' और बिहार में हो रहे विकास को देखना चाहिए, जैसे कि 13 इथेनॉल फैक्ट्रियों का लगना और देश में सबसे ज्यादा बॉटलिंग प्लांट की व्यवस्था होना। उन्होंने राजद पर कांग्रेस पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'लालू यादव जिस तरह टॉर्चर करके कांग्रेस से बेटे को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कराए,' और अब बेटा मुख्यमंत्री की शपथ का दिन घोषित कर रहा है, यह दिखाता है कि वे जनता की नहीं सुन रहे हैं। सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कहा कि "जनता तय करेगी। जनता मालिक है। लोकतंत्र में राजतंत्र नहीं चलता।' उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि इसीलिए 'अब राहुल गांधी को भी कभी जलेबी छानना पड़ता है, कभी मछली पकड़ना पड़ता है।'

NOVEMBER 03, 202512:03 PM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: 'बिहार पूरे दिल से एनडीए के साथ': मनोज तिवारी का दावा

Bihar Chunav Live: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया है कि 'बिहार पूरे दिल से एनडीए के साथ खड़ा है।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के हित में काम करते हैं, जिसके कारण 'जनता के बीच उनके प्रति प्यार और विश्वास का बंधन बढ़ता जा रहा है।' तिवारी ने बिहार में एनडीए के विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि पीएम मोदी ने एम्स भी बनवाया, आईआईएम भी लाए और एयरपोर्ट भी बनवाए। उन्होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा, 'हम कहते हैं 'जय छठ मैया' और राहुल गांधी इसे ड्रामा कहते हैं,' और यही वजह है कि बिहार के लोगों ने विकास और संस्कृति का सम्मान करने वाले एनडीए को बार-बार मौका दिया है।

NOVEMBER 03, 202511:47 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: 'मछली से कम वोट मिलेगा, हम वोट पकड़ रहे हैं', रवि किशन का राहुल गांधी पर तंज

Bihar Chunav Live: भाजपा सांसद रवि किशन ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार में मछली पकड़ने वाले वीडियो पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के हाथ को कल जितनी मछली लगी हैं, उससे कम ही वोट उन्हें बिहार चुनाव में मिलेंगे। रवि किशन ने अपनी और राहुल गांधी की चुनावी रणनीति की तुलना करते हुए कहा, 'हम वोट पकड़ रहे हैं, वो मछली पकड़ रहे हैं। हम लोगों से जाकर मिल रहे हैं।'

NOVEMBER 03, 202511:29 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे तेजस्वी': चिराग पासवान

Bihar Chunav Live: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव दोनों पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए पूछा, 'क्या कोई मौजूदा प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की बात कह सकता है?' उन्होंने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसी बातें उन लोगों को नहीं करनी चाहिए, 'जहां पर सारे फैसले एक ही जगह से लिए जाते हैं, चाहें कोई किसी भी पद पर हो…' वहीं, राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में कोई परेशानी नहीं है,' लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि 14 नवंबर को मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर NDA सरकार बनाने जा रही है।

NOVEMBER 03, 202511:15 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: 'NDA में सीएम का चेहरा नहीं दिख रहा, महागठबंधन सरकार बनाएगा': राजद सांसद संजय यादव

Bihar Chunav Live: राजद सांसद संजय यादव ने दावा किया है कि NDA में मुख्यमंत्री का चेहरा स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा, 'संदेश साफ है कि 14 नवंबर के बाद एनडीए के सीएम का चेहरा कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं देगा।' संजय यादव ने नीतीश कुमार के बयान को आधार बनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने केवल इतना कहा कि 'NDA सरकार बनाएगी,' लेकिन सीएम का नाम कहीं नहीं लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि 'अब दीवार पर लिखी इबारत साफ़ है, महागठबंधन सरकार बनाने जा रहा है।'

NOVEMBER 03, 202510:37 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: 'जिसकी जैसी सोच, वैसी उसकी भावना', पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी का पलटवार

Bihar Chunav Live: राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने 'कट्टे की नोक पर सीएम घोषित करवाने' की बात कही थी। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, 'जिसकी जैसी सोच वैसी उसकी भावना।' इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर अपना दावा दोहराया कि भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाली है। तेजस्वी ने पीएम मोदी की चुनावी रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा, 'पीएम मोदी गुजरात जाते हैं तो फैक्ट्री की बात करते हैं, लेकिन बिहार आते हैं तो कट्टे की बात करते हैं।'

NOVEMBER 03, 202510:08 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: 'तेजस्वी अपने अस्तित्व, वर्तमान और भविष्य की चिंता करें': बीजेपी

Bihar Chunav Live: भाजपा नेता गुरु प्रकाश पासवान ने राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पासवान ने कहा कि बिहार में क्या होगा, इसका फैसला तेजस्वी यादव नहीं, बल्कि बिहार के लोग तय करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव की 'जनतंत्र को समाप्त करने की जो तानाशाही योजना है, वह बिहार में नहीं चलने वाली है।' पासवान ने तेजस्वी यादव को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, 14 तारीख को अगर कुछ होने वाला है तो आप पर अस्तित्ववादी संकट के बादल मंडराने वाले हैं। वे अपने अस्तित्व की, वर्तमान की और भविष्य की चिंता करें।'

NOVEMBER 03, 20259:53 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: 'महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं': JDU नेता राजीव रंजन

Bihar Chunav Live: जदयू (JDU) नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए महागठबंधन के भविष्य पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल साफ है कि चुनावी जंग शुरू होने के बाद भी कॉन्ग्रेस, तेजस्वी यादव को गठबंधन के चेहरे के रूप में स्वीकार करने पर आखिरी दम तक सहमत नहीं थी। प्रसाद ने आरोप लगाया कि 'कुछ न कुछ ऐसा हुआ कि राजद ने कांग्रेस पर दबाव बनाने का प्रयास किया था,' जिसके बाद तेजस्वी यादव गठबंधन का चेहरा बन पाए। हालांकि, उन्होंने तुरंत यह भी कहा कि 'बिहार में महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं नहीं है।'

NOVEMBER 03, 20259:29 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज की जनसभाएं

Bihar Chunav Live: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर और बांका में चुनावी जनसभाएं करेंगे।भागलपुर में सीएम नीतीश सबसे पहले गोपालपुर पहुंचेंगे, जहां वह जदयू प्रत्याशी बुलो मंडल के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करेंगे। इसके बाद वह कहलगांव विधानसभा के मुक्तापुर में जनसभा करेंगे, जहां जदयू प्रत्याशी शुभानन्द मुकेश के पक्ष में समर्थन मांगेंगे। भागलपुर का दौरा पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका के शंभूगंज और फिर सुल्तानगंज के करहरिया में चुनावी सभा करेंगे।

NOVEMBER 03, 20259:15 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: दुलारचंद हत्याकांड में अब तक 80 गिरफ्तार

बिहार के पटना जिले के मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने सघन कार्रवाई करते हुए अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों में इस मामले के मुख्य आरोपी और जदयू के मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह भी शामिल हैं। पुलिस ने शनिवार और रविवार की रात अनंत सिंह के साथ-साथ मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को हिरासत में लिया था। गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपियों को रविवार को पटना की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मामले में अब तक पांच अलग-अलग FIR दर्ज की जा चुकी हैं और जांच जारी है, साथ ही आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

NOVEMBER 03, 20259:04 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: 'अनंत सिंह को अपनी आंखों से गोली चलाते देखा': दुलारचंद के पोते का सनसनीखेज दावा

बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज कार्यकर्ता और पूर्व प्रत्याशी दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में एक सनसनीखेज मोड़ आ गया है। मृतक दुलारचंद यादव के पोते नीरज कुमार ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि गोली बाहुबली नेता और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने ही चलाई थी। नीरज कुमार का यह बयान ऐसे समय आया है जब अनंत सिंह पहले से ही इस हत्या के मामले में नामित आरोपी हैं और फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। इस दावे ने राज्य के राजनीतिक और आपराधिक माहौल को और भी अधिक गरमा दिया है।

NOVEMBER 03, 20258:56 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार में है 'महाजंगलराज', तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला

मोकामा के दुलारचंद हत्याकांड में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में 'महाजंगलराज के हालात' हैं, और उन्होंने कहा कि 'बिहार में रोजाना चल रही हैं गोलियां।' यह बयान ऐसे समय में आया है जब दुलारचंद के पोते ने सीधे अनंत सिंह पर गोली चलाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है, जिससे चुनावी माहौल और गरमा गया है।

NOVEMBER 03, 20258:50 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: प्रियंका गांधी आज सोनबरसा और लखीसराय में करेंगी जनसभाएं, रोसड़ा में रोड शो में लेंगी हिस्सा

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज राज्य में दो प्रमुख जनसभाओं को संबोधित करेंगी। उनके कार्यक्रम के अनुसार, प्रियंका गांधी सोनबरसा और लखीसराय में चुनावी सभाओं में जनता से मिलेंगी। इसके अतिरिक्त, वह रोसड़ा में एक रोड शो भी करेंगी, जिसके माध्यम से वह सड़क मार्ग से जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेस और महागठबंधन के पक्ष में समर्थन जुटाएंगी।

NOVEMBER 03, 20258:47 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: तेजस्वी के बयान पर तेज प्रताप ने किया पलटवार

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि 'पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं होता है।' तेज प्रताप ने इस पर असहमति जताते हुए लिखा, 'हम अपने छोटे भाई को यह कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी हमारी जनता मालिक होती है।' उन्होंने जोर दिया कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी केवल जनता होती है, कोई पार्टी या परिवार नहीं। तेज प्रताप ने अपनी राजनीतिक कर्मभूमि महुआ को पार्टी और परिवार से कहीं बढ़कर बताते हुए कहा कि 'पार्टी केवल एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है।'

NOVEMBER 03, 20258:39 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: अमित शाह आज शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में करेंगे रैलियां

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए तीन चुनावी रैलियां करेंगे। उनकी जनसभाएं शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी जैसे महत्वपूर्ण जिलों में आयोजित होंगी। इन रैलियों से पहले मुजफ्फरपुर में दिए गए उनके एक बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। अमित शाह ने वहां कहा, 'महागठबंधन सरकार बनी तो बिहार में जंगलराज लौटेगा।'

NOVEMBER 03, 20258:37 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: तेजस्वी के बयान पर तेज प्रताप ने किया पलटवार

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि 'पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं होता है।' तेज प्रताप ने इस पर असहमति जताते हुए लिखा, 'हम अपने छोटे भाई को यह कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी हमारी जनता मालिक होती है।' उन्होंने जोर दिया कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी केवल जनता होती है, कोई पार्टी या परिवार नहीं। तेज प्रताप ने अपनी राजनीतिक कर्मभूमि महुआ को पार्टी और परिवार से कहीं बढ़कर बताते हुए कहा कि 'पार्टी केवल एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है।'

NOVEMBER 03, 20258:32 AM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: सीएम योगी आज दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान और पटना में जनसभाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ आज कुल चार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम में दरभंगा के केवटी, मुजफ्फरपुर, सीवान के गरखा और राजधानी पटना के दीघा में चुनावी सभाएं शामिल हैं। इन ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए सीएम योगी NDA के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे।