Get App

Godfrey Phillips Q2 Results: सिगरेट कंपनी का मुनाफा 23% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

Godfrey Phillips Q2 Results: सिगरेट कंपनी Godfrey Phillips India का सितंबर तिमाही में मुनाफा 23% बढ़कर ₹305 करोड़ पहुंच गया। कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया है। रिकॉर्ड डेट समेत जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 11:08 PM
Godfrey Phillips Q2 Results: सिगरेट कंपनी का मुनाफा 23% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान
Godfrey Phillips के शेयर सोमवार, 3 नवंबर को NSE पर 0.72% बढ़कर ₹3,100 पर बंद हुए।

Godfrey Phillips Q2 Results: सिगरेट बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips India Ltd ने सितंबर 2025 तिमाही में 22.9% सालाना बढ़त के साथ ₹305 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹258 करोड़ था। कंपनी का यह प्रदर्शन बेहतर ऑपरेटिंग एफिशिएंसी के चलते रहा, हालांकि रेवेन्यू में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई।

रेवेन्यू और EBITDA में मामूली सुधार

Godfrey Phillips का रेवेन्यू ₹1,632 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹1,627 करोड़ था। EBITDA 13.4% बढ़कर ₹314.5 करोड़ पहुंच गया, जबकि EBITDA मार्जिन 17% से बढ़कर 19.3% हो गया। यह सुधार बेहतर कॉस्ट मैनेजमेंट और ऑपरेशनल एफिशिएंसी का नतीजा रहा।

मुख्य बिजनेस से मिला बड़ा योगदान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें