Godfrey Phillips Q2 Results: सिगरेट बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips India Ltd ने सितंबर 2025 तिमाही में 22.9% सालाना बढ़त के साथ ₹305 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹258 करोड़ था। कंपनी का यह प्रदर्शन बेहतर ऑपरेटिंग एफिशिएंसी के चलते रहा, हालांकि रेवेन्यू में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई।
