Get App

Stocks to Buy: इन 5 फार्मा शेयरों में मिल सकता है 55% तक रिटर्न, JM फाइनेंशियल ने लगाया दांव

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने भारतीय फार्मा और कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट एवं मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) सेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने कहा कि ग्लोबल कॉन्ट्रैक्ट्स में लगातार बढ़ोतरी, नए क्लाइंट्स की एंट्री और मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के विस्तार के चलते इस सेक्टर में मजबूत ग्रोथ बनी हुई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 11:07 PM
Stocks to Buy: इन 5 फार्मा शेयरों में मिल सकता है 55% तक रिटर्न, JM फाइनेंशियल ने लगाया दांव
JM फाइनेंशियल ने साई लाइफ साइंसेज को Buy रेटिंग के साथ 1,197 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने भारतीय फार्मा और कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट एवं मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) सेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने कहा कि ग्लोबल कॉन्ट्रैक्ट्स में लगातार बढ़ोतरी, नए क्लाइंट्स की एंट्री और मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के विस्तार के चलते इस सेक्टर में मजबूत ग्रोथ बनी हुई है। आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से सेगमेंट की रफ्तार और तेज हुई है।

ब्रोकरेज ने इस सेक्टर की 5 कंपनियों डिवीज लैब्स (Divi’s Labs), एंथम बायोसाइसेंज (Anthem Biosciences), साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences), पिरामल फार्मा (Piramal Pharma) और न्यूलैंड लैब्स (Neuland Labs) को लेकर अपनी राय दी है।

ब्रोकरेज ने कहा कि इन कंपनियों ने हाल के महीनों में कई अहम प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं। ये कंपनियां छोटे और जटिल केमिकल्स, दोनों तरह के सेगमेंट्स में अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं।

JM फाइनेंशियल का अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें