Get App

फूल गोभी में छिपे कीड़े इस आसान ट्रिक की मदद से चुटकियों में आएंगे बाहर, आपको करना होगा बस ये काम

बाजार से गोभी का फूल लाने के बाद अक्सर उसमें कीड़े नजर आते हैं। इसलिए गोभी पकाने से पहले उसे साफ करना बहुत जरूरी होता है। गोभी में से कीड़े निकालने के लिए आपके किचन में मौजूद कुछ चीजों मददगार हो सकती हैं। आइए जानें कैसे चुटकियों में गोभी को साफ कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 11:39 AM
फूल गोभी में छिपे कीड़े इस आसान ट्रिक की मदद से चुटकियों में आएंगे बाहर, आपको करना होगा बस ये काम
फूलगोभी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और उसके फूल अलग कर लें।

बाजार में सब्जी की दुकान पर रखी फूलगोभी कितनी अच्छी लगती है। लेकिन इस सब्जी का ख्याल आते ही इामें मौजूद कीड़े भी आंखें के सामने रेंगने लगते हैं। बहुत से लोग तो इसी डर की वजह से गोभी को हाथ भी नहीं लगाते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आपकी ये समस्या चुटकियों में हल हो जाएगी। इसके लिए आपको किसी खास या महंगी चीज की जरूरत भी नहीं है। आपके किचन में मौजूद दो एकदम साधारण सी चीजें इसमें आपकी मदद कर सकती हैं। आइए जानें इनके बारे में।

बहुत गठीली गोभी खरीदने से बचें

फूलगोभी खरीदते समय, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि वह ज्यादा गठीली या पीली न हो। ताजी, सफेद और थोड़ी खुली हुई फूलगोभी चुनें, क्योंकि इससे अंदरूनी परतों तक हवा पहुंचती है और कीड़ों के लगने की संभावना कम हो जाती है।

इस तरह से काटें फूलगोभी

फूलगोभी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और उसके फूल अलग कर लें। उन्हें गुनगुने पानी में भिगोएं। ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा गरम नहीं हो, क्योंकि ज्यादा गर्मी से गोभी खराब हो सकती है। इससे सफाई आसान हो जाती है।

गुनगुने पानी में डालें नमक और हल्दी

गुनगुने पानी में एक छोटा चम्मच नमक और थोड़ी सी हल्दी पाउडर डालें। हल्दी में प्राकृतिक कीटाणुनाशक गुण होते हैं, जबकि नमक कीड़ों को ऊपर तैरने का कारण बनता है। फूलगोभी को इस मिश्रण में लगभग 15-20 मिनट तक भिगोएं, इस दौरान कीड़े सतह पर आ जाएंगे। सुरक्षा के लिए, हल्दी और नमक में थोड़ा सा सिरका या नींबू का रस मिलाएं। यह मिश्रण कीड़ों को प्रभावी ढंग से खत्म करता है और सब्जी में मौजूद बैक्टीरिया को भी मार देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें