Gold ETF: अक्टूबर 2025 में गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेशकों की म ने मजबूती दिखाई। इस दौरान नेट इनफ्लो ₹7,743 करोड़ रहा। यह सितंबर के रिकॉर्ड इनफ्लो ₹8,363 करोड़ के बाद भी दमदार डिमांड का संकेत है। AMFI के डेटा के मुताबिक, निवेशक अनिश्चितता के वक्त सोने को सुरक्षित निवेश और पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के तौर पर चुन रहे हैं।
