Trading Strategy : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी निचले स्तरों से 200 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 25650 के पार दिख रहा है। भारती, M&M, ICICI बैंक और इंफोसिस ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी में भी 500 प्वाइंट से ज्यादा का सुधार आया है। मिडकैप भी हरे निशान में लौट आया है। डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी का डिफेंस इंडेक्स करीब दो फीसदी चढ़ा है। डिफेंस में BEL, सोलार और GRSE के शेयर दो से तीन परसेंट चढ़े हैं। वहीं कैपिटल गुड्स, IT और ऑटो में भी रौनक है। दूसरी ओर सरकारी बैंक, NBFCs और रियल्टी में दबाव देखने को मिल रहा है।
