IndusInd Bank news : इंडसइंड बैंक ने पूर्व CEO और डिप्टी CEO से बोनस और सैलेरी वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की - सूत्र

IndusInd Bank Share price : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक के इंटरनल रिव्यू में टॉप मैनेजमेंट पर गंभीर सवाल उठे हैं। पूर्व CEO सुमंत कठपालिया और पूर्व डिप्टी CEO अरुण खुराना द्वारा नियमों के उल्लंघन और जानकारी छुपाने के मामले सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक सुमंत कठपालिया और अरुण खुराना पर RBI और ED जांच की तलवार भी लटकी है

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 2:25 PM
Story continues below Advertisement
IndusInd Bank news : पूर्व CEO सुमंत कठपालिया और पूर्व डिप्टी CEO अरुण खुराना को कदाचार और लेखा संबंधी गड़बड़ियों के कारण बोनस और वेतन वापस करना पड़ सकता है

IndusInd Bank news : बाजार का फोकस आज इंडसइंड बैंक पर है। इस स्टॉक में आज 3 फीसदी की तेजी है। दरअसल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक खबर छापी है जिसके मुताबिक बड़े एक्जिक्यूटिव्स से बैंक बोनस और सैलेरी वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इंडसइंड बैंक ने बड़े एक्जिक्यूटिव से बोनस और सैलेरी वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक बैंक के पूर्व CEO सुमंत कठपालिया को बोनस और सैलेरी लौटाने होंगे। इसी तरह बैंक के पूर्व डिप्टी CEO अरुण खुराना को भी बोनस और सैलेरी लौटानी होगी। इनको कदाचार और लेखा संबंधी गड़बड़ियों के कारण बोनस और वेतन वापस करना पड़ सकता है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक के इंटरनल रिव्यू में टॉप मैनेजमेंट पर गंभीर सवाल उठे हैं। पूर्व CEO सुमंत कठपालिया और पूर्व डिप्टी CEO अरुण खुराना द्वारा नियमों के उल्लंघन और जानकारी छुपाने के मामले सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक सुमंत कठपालिया और अरुण खुराना पर RBI और ED जांच की तलवार भी लटकी है। इनके खिलाफ इनसाइडर ट्रेडिंग और अकाउंटिंग में गड़बड़ी की जांच हो सकती है।

शेयर प्राइस पर एक नजर


शेयर की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 21.25 रुपए यानी 2.66 फीसदी की तेजी के साथ 821 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 828 रुपए और दिन का लो 792.80 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 5,774,302 शेयर के आसपास है। वहीं, इसका मार्केट कैप 63,927 करोड़ रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 3.85 फीसदी और 1 महीने में 7.5 फीसदी भागा है। 1 साल में इसमें 22.66 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला है।

 

MF investment : अक्टूबर की तेजी के बावजूद निवेशकों का इक्विटी MF पर भरोसा घटा, नेट इक्विटी इनफ्लो जुलाई के बाद सबसे कम रहा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।