Get App

Ration Card App: राशन कार्ड बनवाने के लिए अब सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, UMANG ऐप से घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन

Ration Card App: अब राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा, UMANG ऐप से घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।​ फिलहाल यह सुविधा कुछ ही राज्यों के लिए उपलब्ध है, जल्द ही ज्यादा राज्यों में भी शुरू होगी।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 2:41 PM
Ration Card App: राशन कार्ड बनवाने के लिए अब सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, UMANG ऐप से घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन

सरकार की तरफ से देश के हर नागरिक को बेहतर खाद्य सुविधा देने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। इनमें राशन कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है, जिसकी जरूरत हर परिवार को होती है। अगर आपके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है और आप सरकारी दफ्तरों की लंबी लाइन से परेशान हैं, तो अब राहत की खबर है। अब सरकार ने प्रक्रिया को आसान बना दिया है आप घर बैठे ही UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप के जरिए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, वो भी बिना किसी झंझट के।

घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

पहले लोगों को अपने नजदीकी सरकारी कार्यालय में घंटों लाइन लगानी पड़ती थी। लेकिन अब डिजिटल इंडिया अभियान के तहत आप मोबाइल में UMANG ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें और होम पेज पर जाएं। यहां Services सेक्शन में जाना होता है, और इसके बाद Utility Services के विकल्प में राशन कार्ड का ऑप्शन मिलेगा।

UMANG ऐप पर ‘Apply Ration Card’ पर क्लिक करें, उसके बाद अपना राज्य चुनें। फिलहाल यह सुविधा कुछ राज्यों जैसे चंडीगढ़, लद्दाख, दादरा एवं नागर हवेली के लिए उपलब्ध है। जल्द ही ज्यादा राज्यों के लिए यह सेवा शुरू की जाएगी। राज्य चुनने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें ...नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता व परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी। सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और आखिर में Submit पर क्लिक करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें