Pakistan blast: पाकिस्तान से इस वक्त एक बड़े विस्फोट की खबर सामने आ रही है। इस्लामाबाद लोकल कोर्ट के बाहर मंगलवार (11 नवंबर) दोपहर में एक बड़ा धमाका हुआ। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट के बाद पूरे पाकिस्तान में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
