Get App

Pakistan Blast: पाकिस्तान में बड़ा विस्फोट! इस्लामाबाद कोर्ट के पास जबरदस्त धमाका, 12 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Pakistan blast: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के G-11 सेक्टर स्थित कोर्ट परिसर में मंगलवार को एक कार में शक्तिशाली सिलेंडर विस्फोट हुआ। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए है। पूरे पाकिस्तान में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 3:10 PM
Pakistan Blast: पाकिस्तान में बड़ा विस्फोट! इस्लामाबाद कोर्ट के पास जबरदस्त धमाका, 12 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
Pakistan blast: पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई है

Pakistan blast: पाकिस्तान से इस वक्त एक बड़े विस्फोट की खबर सामने आ रही है। इस्लामाबाद लोकल कोर्ट के बाहर मंगलवार (11 नवंबर) दोपहर में एक बड़ा धमाका हुआ। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट के बाद पूरे पाकिस्तान में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बताया जा रहा है विस्फोट कोर्ट परिसर के पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार में सिलेंडर फटने से हुआ। विस्फोट के बाद धमाके की तेज आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। इससे आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि इस्लामाबाद के G-11 सेक्टर स्थित कोर्ट परिसर में मंगलवार को एक शक्तिशाली सिलेंडर विस्फोट हुआ।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, विस्फोट उस समय हुआ जब अदालत परिसर में भारी भीड़ थी। उन्होंने बताया कि विस्फोट में कई वकील और नागरिक घायल हुए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। विस्फोट के तुरंत बाद भड़की आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को देखा गया।

इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में कम से कम 16 जवान घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कोर के जवानों का यह काफिला डेरा इस्माइल खान जिले की लोनी चौकी से लौट रहा था। तभी सोमवार देर रात लोनी गांव में आईईडी विस्फोट हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें