Dump Data: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट के बाद जांच एजेंसियां घटना स्थल के आसपास के मोबाइल फोन का 'डंप डेटा' जुटाने में जुट गई हैं। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि जांच एजेंसियों का मानना है कि इस 'रॉ डेटा' से उन फोन नंबरों का सुराग मिल सकता है जो इस धमाके की साजिश से जुड़े हुए थे। विशेष रूप से पार्किंग में और घटना के समय आस-पास सक्रिय रहे सभी फोन के डेटा को अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह पता चल सकेगा कि विस्फोट करने वालों ने आपस में या किसी बाहरी व्यक्ति से क्या बात की थी। फरीदाबाद में भी इसी डंप डेटा का उपयोग करके दोषियों के बीच हुए कम्युनिकेशन को खंगाला जा रहा है।
