Get App

Nidhhi Agerwal: भीड़ में फंसी सुपरस्टार निधी अग्रवाल, यूजर्स बोले- फैंस नहीं गिद्ध हैं लोग...पुलिस ने आयोजकों पर किया केस दर्ज

Nidhhi Agerwal: प्रभास स्टारर 'द राजा साब' के गाने के लॉन्च पर एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया। इवेंट से लौटते वक्त भीड़ उन पर टूट पड़ी। कार तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत मुश्किल हुई। अब पुलिस ने इवेंट मैनेजमेंट टीम पर केस दर्ज किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 7:13 PM
Nidhhi Agerwal: भीड़ में फंसी सुपरस्टार निधी अग्रवाल, यूजर्स बोले- फैंस नहीं गिद्ध हैं लोग...पुलिस ने आयोजकों पर किया केस दर्ज
भीड़ में फंसी सुपरस्टार निधी अग्रवाल वीडियो देख फैंस का फूटा गुस्सा

Nidhhi Agerwal: साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल इन दिनों फिल्म द राजा साब को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन हाल में पिल्म के गाने का लॉन्च ईवेंट हुआ था। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। वो प्रभास की 'द राजा साब' के गाने 'सहना सहना' के लॉन्च इवेंट पहुंची थी, जो हैदराबाद में था।

इवेंट से से लौटते वक्त भीड़ उन पर टूट पड़ी। उनके साथ धक्का-मुक्की काफी की गई। अपनी कार तक पहुंचने से पहले उन्हें भीड़ का सामना करना पड़ा। जैसे ही वो गाड़ी में बैठीं, काफी परेशान दिखीं लेकिन राहत पाती नजर आईं। ये वीडियो देख लोग ने कहा कि फैंस की आड़ में गिद्ध भरे पड़े हैं।

'गुल्टे' नाम के पेज ने X पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें निधि अग्रवाल अपनी कार में बैठने के लिए जूझती दिखाई दे रही हैं। फैंस उन्हें घेर लेते हैं। काफी कोशिश के बाद आखिरकार वह कार में बैठ जाती हैं, लेकिन एक्ट्रेस इस स्थिति से काफी परेशान हुईं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें