Nidhhi Agerwal: साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल इन दिनों फिल्म द राजा साब को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन हाल में पिल्म के गाने का लॉन्च ईवेंट हुआ था। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। वो प्रभास की 'द राजा साब' के गाने 'सहना सहना' के लॉन्च इवेंट पहुंची थी, जो हैदराबाद में था।
