Gold rates : गुरुवार, 18 दिसंबर को घरेलू वायदा बाज़ार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखनो को मिल रही है। यह गिरावट अमेरिकी डॉलर में हल्की तेज़ी और US CPI महंगाई के आंकड़ों से पहले रिकॉर्ड ऊंचे स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग के कारण हुई है। सुबह करीब 10:15 बजे MCX पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.20% गिरकर 1,34,619 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा था। वहीं, MCX चांदी मार्च कॉन्ट्रैक्ट 0.47 फीसदी गिरकर 2,06,451 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
