Get App

Gold price today : अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से पहले MCX पर सोने में नरमी, जानिए कमोडिटी में कमाई के मंत्र

Gold price today : आज करीब 10:15 बजे MCX पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.20% गिरकर 1,34,619 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा था। वहीं, MCX चांदी मार्च कॉन्ट्रैक्ट 0.47 फीसदी गिरकर 2,06,451 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 10:30 AM
Gold price today : अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से पहले MCX पर सोने में नरमी, जानिए कमोडिटी में कमाई के मंत्र
Gold-silver prices: बुधवार को MCX गोल्ड फरवरी वायदा 0.36 फीसदी बढ़कर 1,34,894 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि, MCX सिल्वर मार्च वायदा 2,07,833 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा और पिछले सेशन में 4.9 फीसदी बढ़कर 2,07,435 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था

Gold rates : गुरुवार, 18 दिसंबर को घरेलू वायदा बाज़ार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखनो को मिल रही है। यह गिरावट अमेरिकी डॉलर में हल्की तेज़ी और US CPI महंगाई के आंकड़ों से पहले रिकॉर्ड ऊंचे स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग के कारण हुई है। सुबह करीब 10:15 बजे MCX पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.20% गिरकर 1,34,619 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा था। वहीं, MCX चांदी मार्च कॉन्ट्रैक्ट 0.47 फीसदी गिरकर 2,06,451 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, बुधवार को MCX गोल्ड फरवरी वायदा 0.36 फीसदी बढ़कर 1,34,894 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि, MCX सिल्वर मार्च वायदा 2,07,833 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा और पिछले सेशन में 4.9 फीसदी बढ़कर 2,07,435 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

अब निवेशकों की नजरें नवंबर के US कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा पर हैं, जो आज रात जारी होंगे। शुक्रवार को आने वाले पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर प्राइस इंडेक्स डेटा पर भी बाजार की नजरें हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें