Commodity Roundup: 2025 में प्रेशियस मेटल खूब चमके है। ज्वेलरी मार्केट में इस साल इन्वेस्टमेंट गोल्ड- सिल्वर बाईंग काफी मजबूत आती हुई देखी । 2025 में सोने-चांदी ने रिकॉर्ड हाई लगाया। प्लैटिनम में भी 18 साल का हाई बनता दिखाई दिया है जबकि पलैडियम 34 महीने का हाई पर पहुंचा।
