Get App

iPhone में आएगा सैटेलाइट से मैसेज और फोटो भेजने का दमदार फीचर, जानें पूरी डिटेल

Apple आमतौर पर नए अपडेट लाने में थोड़ा समय लेता है, लेकिन जब कंपनी अपडेट लाती है, तो वे आम नहीं होते- बल्कि उनमें कुछ बड़ा और नया देखने को मिलता है। अब, जैसा कि Bloomberg के Mark Gurman की Power On न्यूजलेटर में बताया गया है कि Apple iPhone में सैटेलाइट फीचर्स देने पर काम कर रहा है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 2:44 PM
iPhone में आएगा सैटेलाइट से मैसेज और फोटो भेजने का दमदार फीचर, जानें पूरी डिटेल
iPhone में आएगा सैटेलाइट से मैसेज और फोटो भेजने का दमदार फीचर, जानें पूरी डिटेल

Apple आमतौर पर नए अपडेट लाने में थोड़ा समय लेता है, लेकिन जब कंपनी अपडेट लाती है, तो वे आम नहीं होते - बल्कि उनमें कुछ बड़ा और नया देखने को मिलता है। अब, जैसा कि Bloomberg के Mark Gurman की Power On न्यूजलेटर में बताया गया है कि Apple iPhone में और अधिक सैटेलाइट फीचर्स देने पर काम कर रहा है। Apple ने पहले ही Messages via Satellite फीचर लॉन्च किया था, जिससे लोग बिना नेटवर्क के भी मैसेज सेंड और रिसीव कर सकते हैं।

फिलहाल, कहा जा रहा है कि सैटेलाइट के जरिए मैसेज भेजने वाले फिचर्स से अब लोग तस्वीरें भी भेज सकेंगे। मैसेज भेजने के अलावा, Apple चाहता है कि लोगों को iPhone पर 5G NTN सपोर्ट भी मिले, जिससे सेल टावरों को सैटेलाइट से जुड़कर कवरेज बढ़ाने में मदद मिलेगी, जैसा कि गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है। इतना ही नहीं, Apple अब Apple Maps के लिए भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी लाने की तैयारी कर रहा है, ताकि जो लोग दूर-दराज के इलाकों में हों और जहां WiFi या मोबाइल नेटवर्क न हो, वे भी दिशा या लोकेशन आसानी से देख सकें।

और क्या योजना है?

मार्क गुरमन के अनुसार, Apple सैटेलाइट के इस्तेमाल को मौजूदा टेक्नोलॉजी के मुकाबले ज्यादा आसान बनाने पर भी काम कर रहा है। उदाहरण के लिए, अभी यूजर्स को सैटेलाइट नेटवर्क से कनेक्ट होने के लिए iPhone को आसमान की ओर करना पड़ता है, लेकिन आने वाले समय में ऐसा नहीं करना पड़ेगा। Apple ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जिससे iPhone बादलों या धुंधले मौसम में भी सैटेलाइट से जुड़ा रह सके। डेवलपर्स के मुताबिक, Apple एक API (Application Programming Interface) पर भी काम कर रहा है जिससे ऐप निर्माता सैटेलाइट कनेक्शन जोड़ सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें