Apple आमतौर पर नए अपडेट लाने में थोड़ा समय लेता है, लेकिन जब कंपनी अपडेट लाती है, तो वे आम नहीं होते - बल्कि उनमें कुछ बड़ा और नया देखने को मिलता है। अब, जैसा कि Bloomberg के Mark Gurman की Power On न्यूजलेटर में बताया गया है कि Apple iPhone में और अधिक सैटेलाइट फीचर्स देने पर काम कर रहा है। Apple ने पहले ही Messages via Satellite फीचर लॉन्च किया था, जिससे लोग बिना नेटवर्क के भी मैसेज सेंड और रिसीव कर सकते हैं।
