Samsung Galaxy Z Fold 6: Galaxy Z Fold 6 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, AMOLED स्क्रीन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जाने कीमत

Samsung Galaxy Z Fold 6: अगर आप एक फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Flipkart पर अभी Samsung Galaxy Z Fold 6 भारी डिस्काउंट मिल रहा है। जिससे इसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये से भी कम हो गई है।

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 11:49 AM
Story continues below Advertisement
Galaxy Z Fold 6 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, AMOLED स्क्रीन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जाने कीमत

Samsung Galaxy Z Fold 6: अगर आप एक फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Flipkart पर अभी Samsung Galaxy Z Fold 6 भारी डिस्काउंट मिल रहा है। जिससे इसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये से भी कम हो गई है। इस फोन में आपको AMOLED स्क्रीन, पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 4,400 mAh की बैटरी दी गई है। चलिए अब फोन की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 पर डिस्काउंट ऑफर

Samsung Galaxy Z Fold 6 को लगभग 1,64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन इस समय यह फोन Flipkart पर 1,09,799 रुपये में लिस्टेड है। कंपनी इस फोन पर शानदार बैंक ऑफर भी दे रहा है, जहां से आप Flipkart Axis Bank कार्ड का यूज करके इस डिवाइस को 4,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। जिससे इसकी कीमत कम होकर 1,05,799 रुपये हो जाएगी।


इसके अलावा, आप Samsung Galaxy Z Fold 6 को EMI पर खरीद सकते हैं, मतलब आप सिर्फ 5,127 रुपये प्रति महीने देकर इस डिवाइस को अपना बना सकते हैं। इसके आलावा, फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिस वजह से आपको इसपर 60,200 रुपये तक की वैल्यू मिल सकती है। लेकिन यह डिस्काउंट डिवाइस की कंडीशन, वैल्यू और वेरिएंड पर बेस्ड है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Z Fold 6 में 6.3-इंच की बड़ी AMOLED आउटर स्क्रीन मिलती है और ये 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है इसके साथ 7.6-इंच की AMOLED मेन स्क्रीन मिलती है। फोन में पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है और ये 12GB RAM और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इस फोन 4,400 mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी और वसामने की तरफ फोन में 10MP और 4MP का सेल्फी कैमरा है।

यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद BSNL तैयार 5G लॉन्च के लिए, इन दो शहरों में हो सकती है शुरुआत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।