BSNL 5G launch: देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अभी हाल ही में 4G सर्विस लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लंबे इंतजार के बाद, BSNL आखिरकार दिसंबर 2025 तक दिल्ली और मुंबई में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSNL का 5G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा, जो इसे प्राइवेट कंपनियों से काफी अलग बनाएगा। ध्यान दें कि Jio, Airtel और Vi जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को पहले से ही हाई स्पीड 5G नेटवर्क दे रही हैं। चलिए अब इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
दिल्ली और मुंबई से होगी 5G सर्विस की शुरुआत
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL ने अपनी 5G सेवा के लिए सभी जरूरी डिवाइसों की इंस्टॉलेशन और टेक्निकल टेस्टिंग प्रोसेस सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब सभी सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं। इसी कारण कंपनी दिसंबर 2025 तक दोनों मेट्रो शहरों में 5G नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है।
इस लॉन्च के बाद सरकारी कंपनी BSNL पहली बार अपने कस्टमर्स को हाई स्पीड 5G एक्सपीरियंस देगा। यह खबर उन लाखों यूजर्स के लिए अच्छी साबित हो सकती है जो इस सरकारी टेलिकॉम कंपनी का काफी लंबे समय से उपयोग कर रहे हैं। साथ ही BSNL की 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद यह कदम अब प्राइवेट कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती बन सकता है।
क्यों हुई BSNL 5G के लॉन्च में देरी?
दरअसल, इसका मुख्य कारण यह है कि सरकार 'आत्मनिर्भर भारत' पहल को फॉलो कर रही है। विदेशी कंपनियों की टेक्नोलॉजी पर निर्भर रहने के बजाय, सरकार अपनी घरेलू 4G और 5G टेक्नोलॉजी डेवलप कर रही है। इसके लिए, सरकार ने TCS, Tejas Networks और C-DoT के साथ ₹25,000 करोड़ से ज्यादा की डील साइन की है।
इस प्रोजेक्ट के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में लगभग एक लाख 4G टावर लगाए जा रहे हैं, जिन्हें फ्यूचर में 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने की योजना है। अभी तक BSNL करीब 95,000 से ज्यादा 4G टावर स्थापित कर चुकी है, जिन्हें आने वाले महीनों में धीरे-धीरे 5G में बदला जाएगा।