BSNL 5G Launch: लंबे इंतजार के बाद BSNL तैयार 5G लॉन्च के लिए, इन दो शहरों में हो सकती है शुरुआत

BSNL 5G launch: देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अभी हाल ही में 4G सर्विस लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लंबे इंतजार के बाद, BSNL आखिरकार दिसंबर 2025 तक दिल्ली और मुंबई में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकता है।

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
लंबे इंतजार के बाद BSNL तैयार 5G लॉन्च के लिए, इन दो शहरों में हो सकती है शुरुआत

BSNL 5G launch: देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अभी हाल ही में 4G सर्विस लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लंबे इंतजार के बाद, BSNL आखिरकार दिसंबर 2025 तक दिल्ली और मुंबई में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSNL का 5G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा, जो इसे प्राइवेट कंपनियों से काफी अलग बनाएगा। ध्यान दें कि Jio, Airtel और Vi जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को पहले से ही हाई स्पीड 5G नेटवर्क दे रही हैं। चलिए अब इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

दिल्ली और मुंबई से होगी 5G सर्विस की शुरुआत

हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL ने अपनी 5G सेवा के लिए सभी जरूरी डिवाइसों की इंस्टॉलेशन और टेक्निकल टेस्टिंग प्रोसेस सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब सभी सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं। इसी कारण कंपनी दिसंबर 2025 तक दोनों मेट्रो शहरों में 5G नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।