Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिका में शटडाउन खत्म होने की बढ़ी उम्मीद

Global Market: अमेरिका में लगातार S40वें दिन भी शटडाउन जारी है। अमेरिकी इतिहास में अभी तक का सबसे लंबा शटडाउन है। बिना सैलरी फेडरल कर्मचारी अब भी काम कर रहे हैं। टैक्स रिफंड, स्मॉल बिजनेस लोन में देरी हो रही है। दूसरे फेडरल एप्लीकेशन्स में भी देरी हो रही है। दो महीनों से कोई आर्थिक डेटा जारी नहीं हुए

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 8:34 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिका में शटडाउन खत्म होने की बढ़ी उम्मीद
डॉनल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर कहा सीनेट में रिपब्लिकन्स से सिफारिश करने की अपील की है। ओबामाकेयर का पैसा सीधे लोगों को देने की सिफारिख करें।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त देखने को मिला। एशियाई बाजार और डाओ फ्यूचर्स ऊपर कारोबार कर रहा। उधऱ शटडाउन जल्द खत्म होने की उम्मीद से शुक्रवार को US INDICES में रिकवरी दिखी। डाओजोंस और S&P बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए।

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को दिन के निचले स्तरों से रिकवरी आई। S&P 500 के 400 शेयरों में तेजी देखने को मिली। नैस्डेक में आई दिन के निचले स्तरों से रिकवरी आई। रिकवरी के बाद भी नैस्डेक का अप्रैल के बाद सबसे खराब प्रदर्शन रहा। US कंज्यूमर सेंटीमेंट अब तक रिकॉर्ड स्तरों तक गिरा है। इस बीच न्यूयॉर्क फेड सर्वे के मुताबिक अमेरिका में अगले साल बेरोजगारी बढ़ने की आशंका है। लोगों में बेरोजगार होने की आशंकी बढ़ी। बेरोजगारी में 43% बढ़ने की आशंका है।

खत्म नहीं हो रहा शटडाउन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें