Trent Shares: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के लिए फीकी रही। इसका झटका आज स्टॉक मार्केट में भी दिखा जब शेयर 6% से अधिक टूटकर एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए। सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे आने के बाद कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने इसके टारगेट प्राइस में कटौती कर दी जिसने शेयरों पर दबाव और बढ़ा दिया। इस दबाव में ट्रेंट के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 7.80% टूटकर ₹4264.05 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से शेयरों ने रिकवरी की कोशिश तो की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 7.41% की गिरावट के साथ ₹4282.35 पर बंद हुआ है। इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2025 को यह एक साल के हाई ₹7490.00 पर था।
