Get App

Trent Shares: Q2 नतीजे पर शेयर धड़ाम, 7% टूटकर आए एक साल के निचले स्तर पर, ब्रोकरेजेज ने घटाया टारगेट प्राइस

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट की सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर शेयर धड़ाम हो गए। आज इसके शेयर टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। सितंबर तिमाही के कमजोर कारोबारी नतीजे के साथ-साथ ब्रोकरेज फर्मों की टारगेट प्राइस में कटौती के चलते और हाहाकार मचा। चेक करें कि अब एक्सपर्ट्स क्या सुझाव दे रहे हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 4:29 PM
Trent Shares: Q2 नतीजे पर शेयर धड़ाम, 7% टूटकर आए एक साल के निचले स्तर पर, ब्रोकरेजेज ने घटाया टारगेट प्राइस
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा ग्रुप की Trent का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11.45% बढ़कर ₹373.42 करोड़ और रेवेन्यू 15.90% उछलकर ₹4,817.68 करोड़ पर पहुंच गया।

Trent Shares: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के लिए फीकी रही। इसका झटका आज स्टॉक मार्केट में भी दिखा जब शेयर 6% से अधिक टूटकर एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए। सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे आने के बाद कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने इसके टारगेट प्राइस में कटौती कर दी जिसने शेयरों पर दबाव और बढ़ा दिया। इस दबाव में ट्रेंट के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 7.80% टूटकर ₹4264.05 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से शेयरों ने रिकवरी की कोशिश तो की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 7.41% की गिरावट के साथ ₹4282.35 पर बंद हुआ है। इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2025 को यह एक साल के हाई ₹7490.00 पर था।

Trent के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा ग्रुप की ट्रेंट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11.45% बढ़कर ₹373.42 करोड़ और रेवेन्यू 15.90% उछलकर ₹4,817.68 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का कहना है कि शुद्ध मुनाफे को डेप्रिसिएशन पर अधिक खर्च का असर पड़ा है। वहीं सेल्स को लेकर कंपनी का कहना है कि सितंबर तिमाही में कंज्यूमर सेंटिमेंट सुस्त रहा जिससे ओवरऑल सेल्स मोमेंटम पर असर पड़ा। कंपनी के विस्तार की बात करें तो ट्रेंट ने सितंबर तिमाही में 19 नए वेस्टसाइड स्टोर खोले और छह बंद किए तो जूडियो के 44 नए स्टोर खोले तो चार बंद किए।

क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें