PSU Stock Fall: तिमाही नतीजों के बाद 8.5% तक गिरा यह सरकारी डिफेंस शेयर, शुद्ध मुनाफा 35% घटा

Shipping Corp Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCIL) के शेयरों में आज 10 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8.5% तक लुढ़ककर 243.8 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
Shipping Corp Shares: सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 7.7% की गिरावट देखी गई

Shipping Corp Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCIL) के शेयरों में आज 10 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8.5% तक लुढ़ककर 243.8 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। शिपिंग कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसके बाद आज निवेशक इसके शेयरों में बिकवाली करते हुए दिखाई दिए।

कमजोर तिमाही नतीजे

सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 7.7% की गिरावट देखी गई, जो घटकर 1,338.8 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,450.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35% घटकर 189 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 291 करोड़ रुपये रहा था।

डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) तिमाही आधार पर 23.7% गिरकर 406 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी घटकर 30.3% रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 36.7% था। यानी मार्जि में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई।


सेगमेंट के आधार पर रेवेन्यू

कंपनी के लाइनर सेगमेंट का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में घटकर 214 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 298 करोड़ रुपये था। इसी तरह, बल्क सेगमेंट का रेवेन्यू 214 करोड़ रुपये से घटकर 201 करोड़ रुपये रह गया। टैंकर सेगमेंट का रेवेन्यू भी गिरकर 858 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल यह 885 करोड़ रुपये था।

कंपनी की रणनीति

कंपनी ने जानकारी दी कि तिमाही के अंत में उसकी कैश पोजिशन 1,875 करोड़ रुपये रही, जिसमें लिक्विड म्यूचुअल फंड्स भी शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी बेड़े में दो बड़े गैस कैरियर्स, “सह्याद्री” और “शिवालिक” को शामिल किया है, जिससे एनर्जी ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में उसकी उपस्थिति और मजबूत होगी। ये जहाज पर्शियन गल्फ से भारत के बीच समुद्री व्यापारिक मार्ग पर तैनात किए जाएंगे।

सुबह 10.45 बजे के करीब, शिपिंग कॉरपोरेशन के शेयर एनएसई पर 6.70 फीसदी की गिरावट के साथ 248.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 12 फीसदी की तेजी दिखी है।

यह भी पढ़ें- गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाई भारत की रेटिंग, निफ्टी के 29,000 तक पहुंचने का अनुमान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।