Market outlook : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 120 अंक चढ़कर 25600 के पास कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी हल्की बढ़त है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। रक्षा मंत्री के साथ बैठक से पहले डिफेंस कंपनियों का जोश हाई दिख रहा है। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। गार्डन रीच, भारत डायनेमिक्स और कोचिन शिपयार्ड सरपट भागे हैं। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक में डिफेंस कंपनियों के कैपेक्स पर चर्चा संभव है।
