Gold price : अच्छे ग्लोबल संकेतों और अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में एक और कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच, सोमवार,10 नवंबर को एमसीएक्स पर सुबह के कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 1 फीसदी से ज़्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, चांदी ने सोने को भी पीछे छोड़ते हुए 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। फिलहाल एमसीएक्स गोल्ड दिसंबर वायदा 1.12 फीसदी बढ़कर 1,22,426 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1.93 फीसदी बढ़कर 1,50,580 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
अक्टूबर में रिकॉर्ड हाई लगाने के बाद सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई थी। सोने में यह नई तेजी अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सेहत को लेकर बढ़ती चिंताओं और दिसंबर में अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में एक और कटौती की बढ़ती उम्मीदों के दम पर आ रही है।
ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिकी रोज़गार बाज़ार और कंज्यूमर सेंटीमेंट में काफी गिरावट आई है। अमेरिकी सरकार का शटडाउन रविवार को अपने 40वें दिन में प्रवेश कर गया। यह अब तक का सबसे लंबा अमेरिकी सरकारी शटडाउन है। इस बच रोज़गार बाज़ार के रुझान संकेत मिल रहे हैं कि US फेड अपनी दिसंबर की नीति बैठक में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। सीएमई फेडवॉच टूल के मुताबिक ट्रेडरों को दिसंबर में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की 67 फीसदी संभावना दिख रही है।
कमोडिटी में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा। उनको आज एल्युमीनियम और नैचुरल गैस में कमाई के मौके दिख रहे हैं। रवि दियोरा की सलाह है कि एल्युमीनियम नवंबर वायदा में 271 रुपए के आसपास, 275.5 रुपए के लक्ष्य के लिए 269 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। वहीं,नैचुरल गैस नवंबर वायदा में 383 रुपए के आसपास,394 रुपए के लक्ष्य के लिए 378.5 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।