Get App

इस स्मार्टफोन कंपनी ने लॉन्च किया पानी वाला फोन, घंटों गेम खेलने पर भी रहेगा ठंडा, जानें पूरी डिटेल

RedMagic 11 Pro: RedMagic ने RedMagic 11 Pro नाम से एक गेमिंग फोन पेश किया है, जिसमें असल लीक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें आपको Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा, जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाएगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 8:50 AM
इस स्मार्टफोन कंपनी ने लॉन्च किया पानी वाला फोन, घंटों गेम खेलने पर भी रहेगा ठंडा, जानें पूरी डिटेल
इस स्मार्टफोन कंपनी ने लॉन्च किया पानी वाला फोन, घंटों गेम खेलने पर भी रहेगा ठंडा, जानें पूरी डिटेल

RedMagic 11 Pro: आपने सुना होगा की पानी के कॉन्टैक्ट में आते ही फोन खराब हो जाता है। लेकिन अगर आपको ये पता चले कि एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी RedMagic ने पानी वाला फोन लॉन्च किया है, तो शायद आपको विश्वास नहीं होगा। दरअसल, कंपनी ने RedMagic 11 Pro नाम से एक गेमिंग फोन पेश किया है, जिसमें असल लीक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें आपको Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा, जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाएगा। इस फोन में AquaCore कूलिंग सिस्टम दिया गया है। जो गेम खेलने के दौरान आपके फोन को ठंडा भी रखेंगा। फिलहाल इसे कुछ चुनिंदा देशों में ही लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।

पावरफुल प्रोसेसर

RedMagic 11 Pro को खास तौर पर गेमिंग और हैवी मल्टीटास्किंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जो स्पीड और पावर दोनों में बेहतरीन है। फोन में 12GB, 16GB और 24GB तक की LPDDR5T RAM के साथ 256GB से लेकर 1TB तक की UFS 4.1 Pro स्टोरेज मिलती है, जिससे यह हर तरह के गेम और ऐप्स को बेहद स्मूदली रन कर सकता है। यह डिवाइस Android 16 पर बेस्ड RedMagic OS 11 पर चलता है, जिसमें कई एक्सक्लूसिव गेमिंग फीचर्स शामिल हैं। वहीं, इसका एडवांस थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम लंबे गेमिंग सेशंस के दौरान तापमान को बनाए रखता है, ताकि परफॉर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस पर कोई असर न पड़े।

क्या है AquaCore कूलिंग सिस्टम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें