New-age stocks : मनीकंट्रोल के विश्लेषण से पता चलता है कि अब तक वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली 11 लिस्टेड टेक और इंटरनेट कंपनियों में से सात ने तीन महीने की अवधि में घाटा दर्ज किया है। हालांकि, इस प्रदर्शन ने निवेशकों का सेंटीमेंट खराब नहीं किया है क्योंकि निवेशक शॉर्ट गिरावट को दरकिनार कर आगे के अच्छे आउट लुक पर दांव लगा रहे हैं। जुलाई-सितंबर की अवधि में, डेल्हीवरी, स्विगी, मोबिक्विक, अर्बन कंपनी, इक्सिगो, ब्लूस्टोन और ओला इलेक्ट्रिक सभी को घाटा हुआ है। सालाना आधार पर कुछ कंपनियों का प्रॉफिट प्रोफ़ाइल और भी खराब हो गया है।
