TNDTE Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी हुए टाइपराटिंग के नतीजे, परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी इस तरह करें डाउनलोड

TNDTE Result 2025:अगस्त 2025 की जीटीई परीक्षा के टाइपराइटिंग के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानतें हैं टाइपराटिंग परीक्षा के नतीजे डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 6:02 PM
Story continues below Advertisement
ये परीक्षाएं हर साल उम्मीदवारों की टाइपिंग दक्षता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती हैं।

TNDTE Result 2025: तकनीकी शिक्षा विभाग (Department of Technical Education, DOTE) चेन्नई ने अगस्त 2025 की टीएनडीटीई गवर्नमेंट टेक्निकल एक्जामिनेशन (GTE) के टाइपराइटिंग परिणाम आज जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार tndtegteonline.in पर अपने अंक देख सकते हैं और परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें टाइपराइटिंग, शॉर्टहैंड और अकाउंटेंसी विषयों की परीक्षा शामिल है। इन परीक्षाओं के शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऊपर बताई आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। विभाग ने उम्मीदवारों और संस्थानों को सलाह दी है कि वे पुनर्मूल्यांकन, प्रमाण पत्र और आगामी परीक्षाओं के बारे में आगे की जानकारी या अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखें।

इतने अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

डीओटीई द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस सार टाइपराइटिंग परीक्षा के लिए कुल 1,80,743 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,74,567 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 1,10,884 उम्मीदवार परीक्षा में सफल रहे। टाइपराइटिंग का सफलता प्रतिशत 63.52% रहा। परिणामों के अनुसार, 47,098 उम्मीदवारों ने विशिष्ट योग्यता, 42,487 ने प्रथम श्रेणी और 21,299 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। वहीं, 63,473 उम्मीदवार असफल घोषित किए गए।

हर साल होती है ये परीक्षा

ये परीक्षाएं हर साल तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा अंग्रेजी और तमिल भाषाओं में उम्मीदवारों की टाइपिंग दक्षता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती हैं।

कब हुई थी परीक्षाएं?


इन परीक्षाओं का आयोजन अगस्त 2025 में किया गया था—

टाइपराइटिंग परीक्षा : 30 और 31 अगस्त (Pre-Junior, Junior, Senior, High Speed)

शॉर्टहैंड परीक्षा : 23 और 24 अगस्त (Junior, Intermediate, Senior, High Speed)

अकाउंटेंसी परीक्षा : 25 अगस्त (Junior और Senior level)

ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट dte.tn.gov.in पर जाएं।
  • “TNDTE Typewriting / Shorthand / Accountancy Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन के लिए अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • आपका स्कोरकार्ड पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

स्कोरकार्ड में ये चीजें देखें

रिजल्ट या स्कोरकार्ड में यह जानकारी होनी चाहिए

  • उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
  • कुल अंक
  • विषयवार अंक
  • रैंक और अन्य विवरण

NABARD Recruitment 2025: असिस्टेंट मैनेजर के इतने पदों पर निकली भर्ती, 8 नवंबर से शुरू होगा आवेदन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।