NABARD Recruitment 2025: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर ऐंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों पर काम करने के इच्छुक अभ्यर्थी 8 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे। यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है, जो बैंकिंग क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं और सरकारी नौकरी लगने का इंतजार कर रहे हैं। नाबार्ड इस मामले में अच्छा संस्थान है, जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक उत्तथान की दिशा में काम कर रहा है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने सहायक प्रबंधक (ग्रेड A) के कुल 91 पदों पर भर्ती की संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी की है। नाबार्ड की इस साल ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा, विधिक सेवा और प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा सेवा में भर्ती करने की योजना है। इन पदों पर भर्ती के 30 नवंबर 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। खास बात ये है कि इन पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को एक लाख रुपये तक वेतन मिलेगा। आइए जानते हैं इन पदों पर भर्ती की क्या प्रक्रिया है।
नाबार्ड ने 2025 की ग्रेड A भर्ती के तहत तीन अलग-अलग सेवाओं में कुल 91 रिक्तियों की घोषणा की है। इनमें ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा (RDBS) में 85 पद, विधिक सेवा में 2 पद और प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा सेवा में 4 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता : नाबार्ड ग्रेड A पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा (RDBS) के सामान्य पदों के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री आवश्यक है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 60% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 55% अंक जरूरी हैं। विशेषज्ञ पदों के लिए संबंधित विषय जैसे कृषि, वित्त, कंप्यूटर, सिविल इंजीनियरिंग आदि में ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन योग्यता मांगी गई है। विधिक सेवा पदों के लिए एलएलबी या एलएलएम की डिग्री आवश्यक है, जबकि प्रोटोकॉल और सुरक्षा सेवा के लिए सेना, नौसेना, वायुसेना या अर्धसैनिक बल में अधिकारी के रूप में अनुभव आवश्यक है।
चयनित उम्मीदवारों को 44,500 रुपये के बेसिक पे के साथ कुल लगभग 1,00,000 रुपये का प्रारंभिक मासिक वेतन मिलेगा। साथ ही, घर, वाहन लोन, पेंशन और अवकाश जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।
सामान्य, ओबीसी, ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवार 150 रुपए बतौर आवेदन शुल्क देंगे। अच्छी बात ये कि एग्जाम देने पर जनरल को 700 और बाकी को पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।