Bombay High Court Recruitment 2025 बंद होने वाली है स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, एक लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी

Bombay High Court Recruitment 2025: कानून के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो ये आपके काम की खबर है। बॉम्बे हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती चल रही है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख पास आ चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 9:37 PM
Story continues below Advertisement
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 10 नवंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

Bombay High Court Recruitment 2025: देश के प्रतिष्ठित उच्च न्यायालय में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये अच्छी खबर है। बॉम्बे हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर (हाई ग्रेड) के खाली पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके तहत 12 पदों पर भर्तियां की जानी है। इनकी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जारी की जा चुकी है और 27 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख अब काफी पास आ चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी, जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे 10 नवंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

10 नवंबर से पहले करें आवेदन

इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास अब भी आवेदन करने का पूरा मौका है। आवेदन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


उम्र सीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना चाहिए। अगर कोई उम्मीदवार पहले से ही किसी न्यायालय, ट्रिब्यूनल या सरकारी वकील के दफ्तर में स्टेनोग्राफर के रूप में पांच साल या उससे अधिक समय तक काम कर चुका है, तो उसे कुछ शर्तों में छूट दी जाएगी। कानून की डिग्री वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।

शॉर्टहैंड और टाइपिंग की पात्रता

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की शॉर्टहैंड स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

एक लाख रुपये मिलेगा वेतन

स्टेनोग्राफर (हाई ग्रेड) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से 1,77,500 प्रति माह तक बेसिक वेतन मिलेगा। इसके साथ महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा। लिखित परीक्षा, शॉर्टहैंड टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार। हर चरण में उम्मीदवार की भाषा दक्षता, गति और अभिव्यक्ति की क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से 1000 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

TNDTE Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी हुए टाइपराटिंग के नतीजे, परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी इस तरह करें डाउनलोड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।