Get App

Diljit Dosanjh: ऑकलैंड शो से पहले दिलजीत दोसांझ को फिर मिली खालिस्तानियों से धमकियां, शो में लग चुके खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

Diljit Dosanjh: अमिताभ बच्चन के शो के बाद एक बार फिर से दिलजीत दोसांझ को खलिस्तानी गुट ने धमकियां दी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके लेटेस्ट कॉन्सर्ट में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 1:03 PM
Diljit Dosanjh: ऑकलैंड शो से पहले दिलजीत दोसांझ को फिर मिली खालिस्तानियों से धमकियां, शो में लग चुके खालिस्तान जिंदाबाद के नारे
ऑकलैंड शो से पहले दिलजीत दोसांझ को फिर मिली खालिस्तानियों से धमकियां

Diljit Dosanjh: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ एक बार फिर खालिस्तानी चरमपंथियों के निशाने पर हैं। सिंगर के ऑरा वर्ल्ड टूर के साथ-साथ न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में होने वाले अपकमिंग कॉन्सर्ट पर खालिस्तान समर्थक समूहों का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि दिलजीत दोसांझ ने इस अभि कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह अपने गानों से लगातार फैंस का दिल लूटने में लगे हैं।

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी समर्थकों से फिर से धमकियां मिल रही हैं। कुछ ही दिनों पहले उनके पर्थ कॉन्सर्ट के दौरान भी इसी तरह की गड़बड़ी की खबरें आई थीं। इंडिया टुडे के अनुसार, उनके शो के दौरान खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे, और अब ऑकलैंड में उनके अगले कार्यक्रम के लिए चेतावनी जारी की गई है।

ये धमकियां सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की ओर से आ रही हैं, जो अमेरिका स्थित चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू के नेतृत्व वाला एक प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन है, जिसने पहले भी सिंगर को निशाना बनाया है। बढ़ते तनाव के बावजूद, दोसांझ ने बेफिक्र रहने का फैसला किया है। वह इंस्टाग्राम पर अपने कॉन्सर्ट की खुशनुमा तस्वीरें करते रहते हैं, और अपनी बात को सकारात्मक और ज़मीनी स्तर पर रखते हैं।

यह मामला तब से शुरू हुआ हैं जब एक प्रोमो सामने आया, जिसमें दोसांझ अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद से ही खालिस्तानी चरमपंथियों में गुस्सा भड़का हुआ है। इसके तुरंत बाद, एसएफजे ने 29 अक्टूबर को एक्टर को पहली धमकी दी था, जिसमें दावा किया गया कि बच्चन के आगे झुककर सिंगर ने "1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है।

एसएफजे प्रमुख पन्नू ने 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित दोसांझ के कॉन्सर्ट को बैन करने की चेतावनी दी थी। हालांकि, सिंगर ने अपनी प्लानिंग के अनुसार अपने कार्यक्रम आयोजित किए। बढ़ती धमकियों के बीच, दोसांझ ने आखिरकार अपने शांतिपूर्ण तरीके से स्थिति को संभाला है। हाल ही में ब्रिस्बेन में अपने कॉन्सर्ट के दौरान, उन्होंने फैंस यूनिटी और लव पर फोकस करने को कहा।

दिलजीत ने शो के दौरान कहा कि हमेशा प्रेम की बात करते रहो। मेरे लिए, यह धरती एक है। मेरे गुरु कहते हैं, 'इक ओंकार...' तो, यह धरती एक है... मेरी तरफ से सबके लिए सिर्फ़ प्यार है, चाहे कोई मुझसे जले या मुझे ट्रोल करे। मैं हमेशा प्रेम का संदेश फैलाता रहूंगा। पंजाबी आ गए ओए...।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें