
UP Home Guard Vacancy: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ ने होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत राज्यभर में 45,000 होमगार्ड पदों को भरा जाएगा। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरने के लिए आपको पहले ओटीआर कराना होगा बिना इसके आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड जल्द ही इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन और परीक्षा तिथि जारी करेगा।
कितने स्टेप में होता है एग्जाम
इस भर्ती के लिए डिटेल नोटिफिकेशन नवंबर के आखिरी में जारी किया जाएगा। होमगार्ड भर्ती में कि चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल जांच और डाक्युमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल है। चुने गए उम्मीदवारों को ऐसी ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे कम्युनिटी पुलिसिंग, आपदा प्रबंधन और बड़े सार्वजनिक आयोजनों में सहयोग कर सकें। होमगार्ड विभाग पूरे राज्य में पुलिस का सहयोग करने और जरूरत के समय मदद पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और ऑनलाइन मोड में की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता या गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।
क्या होता है OTR
यूपी में अब पुलिस भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की व्यवस्था लागू हो गई है। इससे उम्मीदवारों को हर बार नई भर्ती में दोबारा अपनी जानकारी भरने की जरूरत नहीं होगी। एक बार ओटीआर पूरा करने के बाद उनकी सभी जानकारी अपने आप आवेदन फॉर्म में जुड़ जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने पहले ओटीआर कर लिया है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है, जबकि नए उम्मीदवारों के लिए ये जरूरी है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर एक गाइड वीडियो भी जारी किया है, जिसमें ओटीआर करने का तरीका और जरूरी निर्देश बताए गए हैं।
कैसे करें अपना OTR
स्टेप 1: सबसे पहले uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए “One Time Registration (OTR)” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपनी एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें, ध्यान रखें कि बाद में इन्हें बदला नहीं जा सकता।
स्टेप 4: इसके बाद पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से किसी एक का नंबर दर्ज करें।
स्टेप 5: अपनी 10वीं की मार्कशीट के अनुसार नाम, जन्मतिथि और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
स्टेप 6: 10वीं की डिटेल आप डिजीलॉकर से ले सकते हैं या मैन्युअल रूप से भर सकते हैं।
स्टेप 7: सभी विवरण सही भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 8: इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर रजिस्ट्रेशन की कन्फर्मेशन का संदेश भेजा जाएगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।