संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2025 की तारीख अब बहुत पास आ चुकी है। आयोग ने इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे और मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए। यह परीक्षा 16 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसे अच्छे से देख लेना चाहिए और कोई गलती होने पर आयोग से संपर्क करने से हिचकना नहीं चाहिए।
