Get App

UPSC IFS Mains Exam 2025: इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं, डाउनलोड करके रख लें एडमिट कार्ड

UPSC IFS Mains Exam 2025: आईएफएस की मुख्य परीक्षाएं आठ तक देश के विभन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जिन अभ्यर्थियों ने प्री परीक्षा के बाद मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उन्हें अब अपने एडमिट कार्ड डाउलनोड कर लेने चाहिए।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 4:27 PM
UPSC IFS Mains Exam 2025: इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं, डाउनलोड करके रख लें एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सभी जानकारी ध्यान से जांच लें।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2025 की तारीख अब बहुत पास आ चुकी है। आयोग ने इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे और मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए। यह परीक्षा 16 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसे अच्छे से देख लेना चाहिए और कोई गलती होने पर आयोग से संपर्क करने से हिचकना नहीं चाहिए।

आईएफएस मुख्य परीक्षा की तारीख और समय

आईएफएस मेंस परीक्षा 16 से 23 नवंबर के बीच 8 दिनों तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक दो शिफ्टों में होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

जारी हो चुके हैं एडमिट कार्ड

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें