Get App

Pune Navale Bridge Accident: पुणे के नवले ब्रिज पर भयानक हादसा... 8 वाहनों में हुई जबरदस्त टक्कर, 5 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

Pune Navale Bridge Accident: नवले ब्रिज पर गुरुवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दस से अधिक लोग घायल हुए। आठ वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें दो वाहन आग की चपेट में आ गए।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 8:49 PM
Pune Navale Bridge Accident: पुणे के नवले ब्रिज पर भयानक हादसा... 8  वाहनों में हुई जबरदस्त टक्कर, 5 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

पुणे के नवले ब्रिज के सेल्फी पॉइंट के पास गुरुवार को आठ वाहनों की भीषण टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो वाहन आग की लपटों में घिर गए। पुलिस व आपातकालीन टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

कैसे हुआ हादसा

यह हादसा बंगलोर-पुणे हाईवे के कत्रज देहू रोड बायपास के सेल्फी पॉइंट के करीब हुआ, जो सिंहगड थाना क्षेत्र में आता है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इस भीषण टक्कर में लगभग 15 लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर तुरंत पहुंची और आग बुझाने के साथ ही घायल लोगों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया। कई दमकल वाहन और एंबुलेंस सक्रिय रूप से कार्यरत रहे।

ट्रैफिक की स्थिति

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ट्रैफिक हिम्मत जाधव ने बताया कि सातारार से मुंबई की ओर जाने वाली लेन को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है। उन्हें पुराने कत्रज घाट रास्ते से चलने की सलाह दी गई है। राहत और ट्रैफिक संचालन के कारण यह व्यवस्था कुछ समय तक जारी रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें