मारुति सुजुकी, ह्युंडई मोटर और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स जैसी ऑटो कंपनियों की जीएसटी में कमी से चांदी हो गई है। ये कंपनियां व्हीकल्स की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए अगले कुछ महीनों में अपनी उत्पादन क्षमता 20-40 फीसदी तक बढ़ाने जा रही हैं। इकोनॉमिक टाइम्स ने यह खबर दी है। अक्तूबर में इन कंपनियों की सेल जोरदार रही। उन्हें आने वाले महीनों में भी इस ट्रेंड के जारी रहने की उम्मीद है।
