Get App

Block deal: 1 साल में 76% चढ़ा स्टॉक, अब प्रमोटर्स बेच रहे 16% हिस्सेदारी; शेयरों पर रहेगी नजर

Block deal: हेल्थकेयर सर्विस कंपनी के प्रमोटर्स 16.4% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकते हैं। स्टॉक एक साल में 76% चढ़ा है। कंपनी के तिमाही नतीजे भी दमदार रहे हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 10:58 PM
Block deal: 1 साल में 76% चढ़ा स्टॉक, अब प्रमोटर्स बेच रहे 16% हिस्सेदारी; शेयरों पर रहेगी नजर
Sagility के शेयर गुरुवार को BSE पर 2.28% की गिरावट के साथ ₹50.47 पर बंद हुए।

Block deal: हेल्थकेयर सेक्टर में टेक्नोलॉजी बेस्ड सर्विसेज देने वाली कंपनी Sagility Ltd के प्रमोटर्स अपनी 16.4% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, डील का बेस बुक 10% का है, जबकि इसके अलावा 6.4% का ग्रीन शू ऑप्शन भी रखा गया है।

8% डिस्काउंट पर तय हुआ फ्लोर प्राइस

सूत्रों ने बताया कि इस हिस्सेदारी बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस ₹46.4 प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार भाव (CMP) से करीब 8% सस्ता है।

तिमाही नतीजे रहे शानदार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें