Block deal: हेल्थकेयर सेक्टर में टेक्नोलॉजी बेस्ड सर्विसेज देने वाली कंपनी Sagility Ltd के प्रमोटर्स अपनी 16.4% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, डील का बेस बुक 10% का है, जबकि इसके अलावा 6.4% का ग्रीन शू ऑप्शन भी रखा गया है।
