Get App

SEBI ने प्रॉप ट्रेडिंग अकाउंट के दुरूपयोग की जांच के दिए आदेश, मनीकंट्रोल ने किया था मामले का खुलासा

मनीकंट्रोल ने बताया था कि प्रॉप ट्रेडिंग स्कैम में सूरत में ट्रेडिंग टर्मिनल्स के एक्सेस दिल्ली-एनसीआर, जोधपुर, कोल्हापुर और रांची में इंडिविजुअल्स ट्रेडर्स को दिए गए। इसी तरह दिल्ली-एनसीआर के एक ब्रोकर के प्रॉप-ट्रेडिंग टर्मिनल का एक्सेस जोधपुर और मुंबई में इंडिविजुअल ट्रेंडर्स को दिया गया

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 7:25 PM
SEBI ने प्रॉप ट्रेडिंग अकाउंट के दुरूपयोग की जांच के दिए आदेश, मनीकंट्रोल ने किया था मामले का खुलासा
शुरुआत में सूरत का प्रॉप-ट्रेडिंग अकाउंट स्कैम 5 करोड़ का लगा था। लेकिन, बाद में इस स्कैम के 150 करोड़ रुपये के होने का पता चला।

सेबी ने स्टॉक एक्सचेंजों को प्रॉप-ट्रेडिंग अकाउंट्स के दुरूपयोग मामले की जांच करने को कहा है। पिछले हफ्ते मनीकंट्रोल ने इस मामले का खुलासा किया था। मनीकंट्रोल ने बताया था कि कुछ ब्रोकिंग फर्में कई शहरों में इंडिविजुअल ट्रेडर्स को अपने ट्रेडिंग अकाउंट्स का इस्तेमाल करने की सुविधा दे रही थी। इसके एवज में वे प्रॉफिट में हिस्सेदारी लेती थी, जो सेबी के नियमों का उल्लंघन है।

एक्सचेंज मामले की जांच कर सौपेंगे रिपोर्ट

SEBI के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर जांच के आदेश जारी होने की की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "सेबी ने एक्सचेंजों को इस उलंल्घन की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने को कहा है।" उन्होंने बताया कि इन आरोपों को गंभीरता से लिया गया है, क्योंकि ऐसा लगता है कि इसमें नियमों का उल्लंघन हुआ है।

प्रॉप-अकाउंट के इस्तेमाल के नियम होंगे सख्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें