Get App

PG Electroplast Q2 Results: मुनाफा 86% गिरा, रेवेन्यू भी फिसला; शेयरों पर रहेगी नजर

PG Electroplast Q2 Results: PG Electroplast के सितंबर तिमाही नतीजे कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 86% घटकर ₹3 करोड़ रह गया, जबकि रेवेन्यू भी फिसला। इस साल यानी 2025 में स्टॉक 45.25% टूट चुका है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 7:30 PM
PG Electroplast Q2 Results: मुनाफा 86% गिरा, रेवेन्यू भी फिसला; शेयरों पर रहेगी नजर
PG Electroplast Ltd का शेयर 5.9% बढ़कर ₹559.60 पर बंद हुआ।

PG Electroplast Q2 Results: इलेक्ट्रॉनिक सामान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी PG Electroplast Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में कमजोर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 86% गिरकर ₹3 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹19.3 करोड़ था। यह आंकड़ा CNBC-TV18 के अनुमान ₹6.5 करोड़ से काफी कम रहा।

रेवेन्यू और मुनाफे में गिरावट

PG Electroplast का रेवेन्यू 2.3% घटकर ₹655.3 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹671 करोड़ था। यह CNBC-TV18 के अनुमान ₹625 करोड़ से थोड़ा बेहतर रहा। कंपनी का EBITDA 46% घटकर ₹30.3 करोड़ रह गया। यह पिछले साल ₹56 करोड़ था।EBITDA मार्जिन घटकर 4.6% पर आ गया, जो पिछले साल 8.3% था। यह अनुमानित 7.4% से भी नीचे रहा।

पहली छमाही में मिलाजुला प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें