Get App

Tata Motors Q2 Results: कमर्शियल व्हीकल यूनिट को ₹867 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू बढ़ा; शेयरों पर रहेगी नजर

Tata Motors Q2 Results: टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल यूनिट को सितंबर तिमाही में ₹867 करोड़ का घाटा हुआ। हालांकि रेवेन्यू 6% बढ़ा है। Tata Capital निवेश पर हुए नुकसान ने मुनाफे पर असर डाला, लेकिन कंपनी को फेस्टिव सीजन में सुधार की उम्मीद है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 6:05 PM
Tata Motors Q2 Results: कमर्शियल व्हीकल यूनिट को ₹867 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू बढ़ा; शेयरों पर रहेगी नजर
टाटा मोटर्स के शेयर गुरुवार को नतीजों से पहले 1.03% की गिरावट के साथ 398.00 रुपये बंद हुए।

Tata Motors Q2 Results: अब अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के तहत काम कर रही टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल (Tata Motors CV) ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को इस तिमाही में ₹867 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹498 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया था। यह कंपनी के डिमर्जर के बाद पहला रिजल्ट है।

Tata Capital में निवेश से घाटा बढ़ा

टाटा मोटर्स ने बताया कि इस तिमाही का घाटा मुख्य रूप से Tata Capital में हाल ही में निवेश पर हुए Mark-to-Market (MTM) Losses की वजह से आया है। टाटा मोटर्स के शेयर हाल ही में यात्री वाहन (Passenger Vehicle) सेगमेंट के डिमर्जर के बाद अलग से लिस्ट हुए थे। इससे कंपनी के वित्तीय नतीजों पर अस्थायी असर पड़ा है।

रेवेन्यू बढ़ा, खर्च में उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें