Delhi Red Fort blast: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार (13 नवंबर) को कहा कि दिल्ली विस्फोट के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लेकिन साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को आतंकवाद का समर्थक नहीं कहा जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में शांति और सद्भाव बिगाड़ने के लिए कुछ ही तत्व जिम्मेदार हैं।
