Delhi Blast: 'अब कोई हिम्मत नहीं करेगा...'; अमित शाह बोले- दिल्ली विस्फोट के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई दुनिया को संदेश देगी

Delhi terror attack news: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस आतंकवादी कृत्य के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कड़ी सजा दिलाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली आतंकवादी हमले के दोषियों को दी जाने वाली सजा से दुनिया को यह संदेश जाएगा कि हमारे देश में इस तरह के हमले के बारे में सोचने की भी किसी को हिम्मत नहीं करनी चाहिए

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 10:34 PM
Story continues below Advertisement
Delhi terror attack news: अमित शाह ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूरी दुनिया ने मान्यता दी है

Delhi terror attack news: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (13 नवंबर) को कहा कि दिल्ली में हुए विस्फोट के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे दुनिया को यह संदेश जाएगा कि किसी को भी फिर कभी इस तरह के हमले के बारे में सोचने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए। शाह गुजरात के मेहसाणा जिले के बोरियावी गांव में श्री मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल और सागर ऑर्गेनिक प्लांट के उद्घाटन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया।

एक आधिकारिक बयान में उनके हवाले से कहा गया, "इस कायरतापूर्ण कृत्य को अंजाम देने वाले और इसके पीछे जो लोग हैं, उन सभी को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगीभारत सरकार और गृह मंत्रालय इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।" उन्होंने विस्फोट के पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की।

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की विज्ञप्ति के अनुसार अमित शाह ने कहा, "इस आतंकवादी कृत्य के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कड़ी सजा दिलाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा।" उन्होंने कहा, "दिल्ली आतंकवादी हमले के दोषियों को दी जाने वाली सजा से दुनिया को यह संदेश जाएगा कि हमारे देश में इस तरह के हमले के बारे में सोचने की भी किसी को हिम्मत नहीं करनी चाहिए।"

शाह ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूरी दुनिया ने मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वैश्विक स्तर पर इस लड़ाई का नेतृत्व करने में सबसे आगे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के नजदीक सोमवार को एक कार में हुए धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी।

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि लाल किला के निकट हुआ कार विस्फोट स्पष्ट रूप से एक आतंकवादी हमला है। उन्होंने इस घटना की जांच में भारत की बहुत संयमित और अत्यंत पेशेवर भूमिका की सराहना की। रुबियो ने बुधवार को कनाडा के हैमिल्टन शहर में कहा, "हां, हम इस घटना की गंभीरता और उसके प्रभाव से अवगत हैं। लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय अधिकारियों की सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने बहुत संयमित, सतर्क और पेशेवर तरीके से जांच की है।"


उन्होंने कहा, "जांच जारी है। यह स्पष्ट रूप से एक आतंकी हमला था। एक कार में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी, जिसमें विस्फोट हुआ। कई लोगों की जान चली गई। लेकिन भारत बहुत अच्छी तरह से जांच कर रहा है। मेरा विश्वास है कि जब उनके पास सभी तथ्य होंगे, तो वे उन्हें सार्वजनिक करेंगे।"

भारत ने लाल किले के बाहर कार विस्फोट को बुधवार को घृणित आतंकी घटना करार दिया है। भारत सरकार ने जांच एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे इस मामले की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके  से करें ताकि अपराधियों और उनके प्रायोजकों को बिना किसी देरी के न्याय के शिकंजे में लाया जा सके।

ये भी पढ़ें- Delhi Blast Case: कानपुर के डाक्टर को ATS ने हिरासत में लिया, दिल्ली ब्लास्ट से क्या है कनेक्शन?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।