Get App

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना बने घर के कैप्टन,सबको किया नॉमिनेट, शहबाज हुए इमोशनल

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के आज के एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला। मिड-वीक एविक्शन में लाइव वोटिंग के बाद मृदुल तिवारी शो से बाहर हो गए, जबकि शहबाज बदेशा और गौरव खन्ना कैप्टेंसी की दौड़ में आ गए। आज के एपिसोड में बिग बॉस के घर में गौरव कैप्टन बन गए। वहीं इसके साथ ही पूरे घरवालों को नॉमिनेट हो गए। इस फैसले से शहबाज बेहद नाराज हो गए

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 11:19 PM
Bigg Boss 19: गौरव खन्ना बने घर के कैप्टन,सबको किया नॉमिनेट, शहबाज हुए इमोशनल
Bigg Boss 19: आज के दिन घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। शो में आए दिन घर वालों के बीच में लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता रहता है। वहीं आज का एपिसोड काफी मजेदार रहा। बिग बॉस में अचानक मिड-वीक एविक्शन ने घरवालों और दर्शकों को हैरान कर दिया। लाइव वोटिंग में सबसे कम वोट मिलने पर मृदुल तिवारी बाहर हो गए, जबकि शहबाज बदेशा और गौरव खन्ना कैप्टेंसी की रेस में पहुंच गए। आज घर में राशन टास्क के दौरान कैप्टेंसी की लड़ाई और तेज हो गई। आज बिग बॉस ने गौरव खन्ना ऐसा ऑप्शन दिया, जिससे वो कैप्टन बन गए और पूरा घर नॉमिनेट हो गया। इस फैसले से शहबाज का गुस्सा फूट पड़ा और घर में माहौल और भी गर्म हो गया। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

कैप्टन को लेकर हुई चर्चा

एपिसोड की शुरुआत में अमाल ने एक बार फिर तान्या पर ताना कस दिया, जिस पर दोनों के बीच बहस छिड़ गई। अमाल ने बॉडीगार्ड को लेकर चुटकी ली, जिस पर तान्या ने भी जवाब देते हुए कहा कि उसके बॉडीगार्ड के चश्मे ही अमाल के पूरे स्टाइल से महंगे हैं। अमाल और कुनिका कैप्टन बनने के लिए किसको सपोर्ट करें, इस पर चर्चा कर रहे थे। अमाल ने साफ कहा कि वे अपने दोस्त शहबाज का साथ देंगे। बात आगे बढ़ी तो फरहाना ने मजाक में कहा कि गौरव 20 साल से एक्टिंग कर रहे हैं, इसलिए तीन महीने का खेल तो आसानी से निभा लेंगे। बाद में गौरव ने अमाल से कहा कि घर में हर कोई अपना किरदार निभा रहा है, जिस पर अमाल ने जवाब दिया कि आप भी लड़ाई के बाद तुरंत नॉर्मल हो जाते हैं।

गौरव और अमाल में कहासुनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें