Get App

Muthoot Finance Q2 Results: गोल्ड लोन देने वाली कंपनी का मुनाफा 87% उछला, शेयरों पर रहेगी नजर

Muthoot Finance Q2 Results: गोल्ड लोन देने वाली Muthoot Finance का सितंबर तिमाही में मुनाफा 87% बढ़कर ₹2,345 करोड़ पहुंचा। कंपनी का गोल्ड लोन AUM रिकॉर्ड ₹1.24 लाख करोड़ रहा और NII में 58% की बढ़त हुई। स्टॉक ने एक साल में 92% का रिटर्न दिया है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 5:16 PM
Muthoot Finance Q2 Results: गोल्ड लोन देने वाली कंपनी का मुनाफा 87% उछला, शेयरों पर रहेगी नजर
Muthoot Finance का शेयर 2.3% की बढ़त के साथ ₹3,400 पर बंद हुआ।

Muthoot Finance: गोल्ड लोन देने वाली देश की प्रमुख कंपनी Muthoot Finance Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर रहे और इसके शेयर भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे।

कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 87.4% बढ़कर ₹2,345 करोड़ हो गया। यह आंकड़ा CNBC-TV18 के अनुमान ₹1,929 करोड़ से काफी ज्यादा रहा। तिमाही के दौरान कंपनी ने मजबूत लोन डिमांड और बेहतर एसेट क्वालिटी का लाभ उठाया।

NII में 58% की बढ़त

Muthoot Finance की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) या मुख्य ब्याज आय सालाना आधार पर 58.5% बढ़कर ₹3,992 करोड़ हो गई। यह भी बाजार के अनुमान ₹3,539 करोड़ से काफी बेहतर रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें