Paras Defence Q2 Results: डिफेंस कंपनी का शुद्ध मुनाफा 50% बढ़ा, रेवेन्यू 22% उछला, शेयर भी चढ़े

Paras Defence Q2 Results: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार 13 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 21 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 14 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
Paras Defence Q2 Results: कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 21.8% बढ़कर 106 रुपये पर पहुंच गया

Paras Defence Q2 Results: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार 13 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 21 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 14 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 21.8 फीसदी बढ़कर 106 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि उसे डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और स्पेस इंजीनियरिंग समेत सभी सेगमेंट में बेहतर एग्जिक्यूशन से अपना मुनाफा और रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिली।

पारस डिफेंस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही के दौरान 32 फीसदी बढ़कर 30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 22.7 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी सितंबर तिमाही में बढ़कर 28.3 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26.1 फीसदी रहा था। ये आंकड़े कंपनी के बेहतर ऑपरेशनल एफिशियंसी और बेहतर लागत नियंत्रण को दिखाता है।


शेयरों में तेजी

तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद पारस डिफेंस के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 2.53 फीसदी की तेजी के साथ 721.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 43 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 54 फीसदी तक बढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें- Share Market Rise: इन 5 कारणों से झूमा शेयर बाजार; सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी 26000 के पार

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।