LG Electronics Q2 Results: LG Electronics India ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। यह आईपीओ के बाद कंपनी का पहला रिजल्ट है। LG Electronics का नेट प्रॉफिट 27.3% गिरकर ₹389 करोड़ रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹536 करोड़ था। कंपनी ने कहा कि GST दरों में हालिया कटौती के कारण उपभोक्ताओं ने इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू सामान की खरीद को कुछ समय के लिए टाल दिया, जिससे बिक्री पर असर पड़ा और मुनाफा घटा।
