Get App

LG Electronics Q2 Results: मुनाफा 27% घटा, रेवेन्यू में मामूली उछाल; GST कटौती का दिखा असर

LG Electronics Q2 Results: सितंबर तिमाही में LG Electronics India का मुनाफा 27% घटकर ₹389 करोड़ रहा। GST कटौती से उपभोक्ताओं की खरीदारी टली, जिससे बिक्री पर असर पड़ा। फेस्टिव सीजन में सुधार की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 6:24 PM
LG Electronics Q2 Results: मुनाफा 27% घटा, रेवेन्यू में मामूली उछाल; GST कटौती का दिखा असर
LG Electronics India का शेयर 0.89% की हल्की बढ़त के साथ ₹1,672 प्रति शेयर पर बंद हुआ।

LG Electronics Q2 Results: LG Electronics India ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। यह आईपीओ के बाद कंपनी का पहला रिजल्ट है। LG Electronics का नेट प्रॉफिट 27.3% गिरकर ₹389 करोड़ रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹536 करोड़ था। कंपनी ने कहा कि GST दरों में हालिया कटौती के कारण उपभोक्ताओं ने इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू सामान की खरीद को कुछ समय के लिए टाल दिया, जिससे बिक्री पर असर पड़ा और मुनाफा घटा।

रेवेन्यू में मामूली बढ़त, EBITDA मार्जिन घटा

LG Electronics का ऑपरेशंस से मुनाफा सितंबर तिमाही में 1% बढ़कर ₹6,174 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹6,113.8 करोड़ था। हालांकि, कंपनी का EBITDA 28% घटकर ₹547.5 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹757.4 करोड़ था।

EBITDA मार्जिन भी घटकर 8.9% पर आ गया, जबकि पिछले साल यह 12.4% था। कंपनी का कहना है कि यह गिरावट अस्थायी है। उपभोक्ता मांग के सामान्य होने के बाद ग्रोथ में सुधार होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें