महाराष्ट्र सरकार की माझी लाडकी बहिण योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,500 की आर्थिक सहायता मिलने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ पाने के लिए अब सभी पात्र महिलाओं को अपनी पहचान का पुष्टि करने के लिए eKYC प्रक्रिया पूरी करनी अनिवार्य कर दी गई है। सरकार ने 18 नवंबर 2025 तक eKYC को पूरा करने की अंतिम तारीख तय की है, जिससे समय पर न पूरा करने पर आर्थिक लाभ बंद हो सकता है।
