Get App

नोएडा में लग्जरी घरों की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹40000 प्रति स्क्वायर फुट में बिकी ब्रांडेड 5BHK यूनिट

Noida luxury housing: नोएडा में M3M की Jacob & Co ब्रांडेड 5BHK यूनिट्स ने 40,000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट का रिकॉर्ड तोड़ दाम हासिल किया। तेजी से बढ़ती लग्जरी डिमांड, ग्लोबल ब्रांडिंग और प्रीमियम लोकेशन ने इस प्रोजेक्ट को लॉन्च के कुछ ही दिनों में पूरी तरह बिकवा दिया। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 5:23 PM
नोएडा में लग्जरी घरों की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹40000 प्रति स्क्वायर फुट में बिकी ब्रांडेड 5BHK यूनिट
Jacob & Co के ग्राहक Cristiano Ronaldo, Jay-Z, Salman Khan जैसे ग्लोबल आइकन्स और रॉयल फैमिलीज भी हैं।

Noida luxury housing: नोएडा (Noida) के रियल एस्टेट मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। M3M India ने अपनी नई Jacob & Co ब्रांडेड रेजिडेंसेज में 5BHK यूनिट्स को 40,000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की रिकॉर्ड कीमत पर बेच दिया है। यह अब तक नोएडा में किसी भी अपार्टमेंट प्रोजेक्ट की सबसे ऊंची कीमत है।

कंपनी ने अक्टूबर में प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। बेस प्राइस 35,000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट था, लेकिन PLC, पार्किंग और दूसरे चार्जेज जोड़ने के बाद अंतिम कीमत 40,000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट पहुंच गई। लगभग 6,400 स्क्वायर फीट के 5BHK की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है। ये सभी यूनिट्स लॉन्च के 3-4 दिनों में ही बुक हो गए।

प्रोजेक्ट का पैमाना और लोकेशन

Jacob & Co ब्रांडेड यह प्रोजेक्ट Noida-Greater Noida एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 97 में 6 एकड़ में बन रहा है। कुल 2,100 करोड़ रुपये का निवेश है और लगभग 3,500 करोड़ रुपये का टॉपलाइन रेवेन्यू अनुमानित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें